General
Knowledge is required for many competitive exams. Here are some one-line notes
on random subjects. Read and go through it.
101)
Butterflies help in pollination of the plants having flowers with weak scents.
102) PVC is
flexible, strong, and can be used in many ways around you.
103) After
attending Janmejaya’s Sarpyagya, the narrator of Mahabharata went to
Naimisharanya.
104) Table
tennis is a game somewhat like tennis in miniature, played on a large,
rectangular table.
105) Stems
and leaves of potato plant are poisonous.
106) The Se
Cathedral in Velha Goa is the largest church in Asia.
107) A
person who tests the safety of railway lines is also a lineman.
108) Mayonnaise
is the thick, creamy sauce made of egg yolks that you can mix with boiled or
fresh salad vegetables or simply spread over your bread.
109) There
is an earlier record of soap making researchers have found small amounts of a
soap-like material in clay jars from the ruins of the ancient city of Babylon.
110) In many
cold countries, the main male member of the family was having privilege to take
bath at first in the bath tub full of hot water, then other men, sons, women,
children and lastly babies were used to take bath in the same bath tub with the
same dirty water.
General
Knowledge is required for many competitive exams. Here are some one-line notes
on random subjects. Read and go through it.
91) A cat
can see in the dark because its eyes can absorb much more light – about 50%
more light than a human eye.
92) Bees
are attracted to flowers with fresh and sweet odours.
93)
Polyvinyl Chloride or PVC is most commonly used plastic material synthetic
polymer which is used in construction.
94) Environment
means all of the conditions that surround and influence the life on earth,
including atmospheric conditions, food chains and water cycle.
95) The Red
Indians the reed pipe for smoking.
96) The
stems and leaves of a potato plant are not edible as they are poisonous.
97) Preserved
body of St. Francis Xavier is kept in Basilica of Bom Jesus Church at Velha
Goa.
98) Lineman
repairs and maintains the telephone and electrical lines.
99) Egyptians
made soap from animal and vegetable oils that were mixed with alkaline salts
such as sodium carbonate.
100) In many
cold countries, in 1500s, most people got married in June because they took
their annual bath in May and still smelled pretty good in June.
General
Knowledge is required for many competitive exams. Here are some one-line notes
on random subjects. Read and go through it.
61) Once
the roots are in the soil and the first leaves are in the sun, the plant is
ready to really start growing.
62)
Dachshunds have about 125 million smell-sensitive cells in their noses.
63) Animals
that help plants in pollination include insects such as bees, butterflies,
moths, beetles and certain other animals such as birds and bats.
65) In
winter snowy owl flies to south as far as the Gulf of Mexico
66) Frame structure used to support a building,
kitchen cabinets, hardwood floors, furniture etc. are made of wood and hence
they are containing natural polymer cellulose.
67) In
India during ancient times a girl was free to marry with a boy or man of her
choice, even Brahmin girl’s son who married to a Kshatriya man/boy was called a
sut.
68)
Needlefish is elongated, voracious, marine bony fishes with long jaws and
sharp, needlelike teeth.
General
Knowledge is required for many competitive exams. Here are some one-line notes
on random subjects. Read and go through it.
51) The
embryo uses food stored in the seed to power its initial growth until the
leaves can start producing food.
52) Most
dogs have poor eyesight but have a very sensitive sense of smell.
53) A
pollinator is a living organism or animal that helps pollination.
54) Brazil
is the only Portuguese-speaking country in American Continent.
55) Snowy
owl mostly prey on lemmings and other small animals.
56) Wood is
an example of natural polymer called cellulose.
57) In
ancient times, after war of Mahabharata, the whole story of Mahabharata was
narrated to Rishis and Brahmins by Sut Ugrashrava who was of lower caste.
58) Onionskin
is the thin translucent outer coating of an onion.
59) The
tobacco plant is native of South America.
60) 16th
October of every year is celebrated as world food day.
Heat
ghee in a sauce pan and add onions, stir and fry till light brown in colour. Add
ginger garlic and green chillies stir and fry for 2 minutes. Add moth beans,
stir and cook for few minutes. Add coconut milk turmeric salt tomatoes and mix
well. Cook for 5 minutes till moth beans is tender. Remove in a serving bowl
and serve hot with rice or chapatti.
सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार!
मज़बूरी में
लिये गए पैसे सूत समेत लौटाना भी बरकत की निशानी है। अपने को गरीब या छोटा इंसान
बताकर रोते रहने से भी ग़लत असर पड़ता है। खर्च इतना न करो के फिर कुछ खर्च न कर सको
और बचत इतनी भी ना करो के पीछे उसका उपयोग ही ना हो। वैसे खर्चे कम करने से अच्छा
अपनी आय बढ़ानी चाइये। और आय उतनी बढ़ानी चाइये जिससे परिवार जुड़ा रहे। जो आनंद अपनी
छोटी पहचान बनाने में है, वो किसी बड़े
की परछाई बनने में नही।
Moral and motivation both are required for a successful life. Motivation gives you energy to work ahead for your goal and Moral gives you support in time of failures.
On the western slopes of the Rocky Mountains in America, a giant
tree fell and was rotting. It was growing for centuries. The tree was the tallest in the vicinity and had a royal majestic existence.
It stood the ravages of fire, floods, storms, and droughts. It seemed
that the tree was destined to live for many more centuries. A few years ago, a
tiny beetle started to burrow its bark and laid eggs which produced a few tiny
beetles, then hundreds and thousands. First, they attacked the bark, then the trunk, and were eating at the very heart and strength of the forest giant!
Then one day after withstanding the elements for centuries, the
rains came, the wind blew, the lightning flashed and the great tree fell to
the ground, not because of the elements but because it became weak due to the burrowing of beetles.
While working toward a great goal, if you fail again and again then you must find out the beetles sheltered with you and disturbing you while working.
Disclaimer: This story has nothing to do with the dismantling of Hindutva at the global level and the derailing of the Indian economy in the name of freebies.
Thanks for reading till the end. Please share this with all the friends.
यूँ तो ये पढाई से जुडा ब्लॉग हैं पर पढाई करने की उमर में ही प्यार नाम के अँधेरे में कई लोग खो जाते हैं। इस अँधेरी गली में कई बार धोखा मिलता हैं तो कई बार जान गवानी पड़ती हैं। ये कहानी सिर्फ उस धोखे का एक काल्पनिक चित्रण हैं।
राजन की तड़प
चाहत
में इक बेकरारी सी है
कुछ
तो तेरे मेरे दरमियान है
आंखें
भी पत्थरा गई है
कुछ
तो खास उसके इंतजार में है
कुछ ऐसी ही बेतुकी चार लाइने राजन की नोटबुक्स में उसकी माँ ने पढ़ी। जान जवान लड़का, पता नहीं कब शायरी में खो गया। वैसे राजन का परिवार काफी खुले विचारो का था, और उसकी माँ उसके साथ हमेशा प्रेम से ही पेश आती रही हैं तो राजन हर बात अपनी माँ को बताता था। पर ये इंतज़ार की बात - उसकी माँ को पता न थी और जरा जची भी नहीं थी|
राजन मेडिकल कॉलेज में था। ये उसका तीसरा साल था। उसके कॉलेज में एक जुनिएर थी अरफा। कई बार मॉडर्न कपड़ो में भी आती थी। राजन को उसे देखते से ही प्यार हो गया था, पर कहने से डरता था। पर फिर भी ऐसे नहीं वैसे राजन अरफ़ा के साथ बात करने के तरीके ढूंढ ही लेता था।
समय बीतता गया, दोनों में दोस्ती गहराने लगी थी। राजन उसके खयालो में खोया रहने लगा और पढाई से ध्यान हट गया। मिड टर्म एग्जाम में पास भी होना मुश्किल हो गया था। राजन का दोस्त समीर उसके दिल का हाल जानता था। समीर ने सुझाव दिया वो एकबार अरफ़ा के साथ अपने दिल की बात कर ले।
फिर क्या बड़ी हिम्मत कर राजन ने पूरी तयारी की और आरफा को लंच डेट पर ले गया। दोनों ने खाना खाया और फिर आरफा के सामने घुटनो पर बैठ कर राजन ने फ़िल्मी स्टाइल में आरफा को प्रोपोज़ किया। राजन को जरा भी अंदाजा न था की आगे क्या होने वाला हैं।
आरफा ने उसे कस कर एक थप्पड़ मारा और कहा, "जरा तुमसे बात क्या कर ली तुम तो अपनी औकात भूल गए। तुम एक ££££££ हो और मेरे लायक बिलकुल नहीं हो।" और ये कह कर वो जाने लगी। राजन उसके पीछे पीछे गया तो उसने पाया होटल के बाहर समीर उसके लिए फूल लेकर खड़ा है और आरफा उसके साथ उसकी गाडी पर बैठ कर चली गयी।
एक ही पल में राजन का प्यार ( जो की सिर्फ एक शारीरिक आकर्षण था) बिखर गया और जिसे दोस्त समझ रहा था असल में वो तो दुश्मन से भी बत्तर था। उस समय राजन को किसी के सहारे की जरुरत थी - पर कोई न था। किसी तरह टूटे दिल के साथ घर पोहोचा और अपने आप को कमरे में बंद कर लिया।
कुछ देर बाद राजन की माँ ने उसका दरवाजा खट खटाया पर उसने कोई जवाब न दिया। अब माँ भी परेशान हो गयी और पूरा परिवार राजन के कमरे के बाहर जमा हो गया। दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो राजन फंदे से लटक कर तड़प रहा था। किसी तरह सबने मिल कर उसे फंदे से उतारा पर वो बेहोश हो चूका था।
घरवाले उसे दवाखाने गए। पर पोलिस केस के बगैर कौन डॉक्टर चेक करे। पोलिस केस भी हुआ। अब आत्महत्या के प्रयास का आरोप भारतीय दंड संहिता के धारा ३०९ के तहत राजन पर लग गया था। कमरे की छानबीन में एक खत मिला जिसमे राजन ने कुछ यु लिखा था -
अँधेरा
था ज़िन्दगी में और कुछ ख़ास नहीं।।
जिसे
हमने उजाला समझा उसे मेरा एहसास ही नहीं ।।
राजन को समय पर अस्पताल ले जाने से उसकी जान तो बच गयी पर उसके कान में बार बार यही शब्द घूम रहे थे, "मेरे लायक बिलकुल नहीं हो।" इसकी वजह से वो डिप्रेशन में चला गया। बड़ी मुश्किल से मिली मेडिकल की पढाई भी उसकी अधूरी रह गयी।
इधर धारा ३०९ की करवाई चल तो रही थी पर आरफा और समीर पर कोई पुख्ता केस न बन सका।
सच्चा प्यार किया राजन ने, दोस्त की बात मानी राजन ने और जिंदगी भर उस दर्द को भी राजन ने ही सहा। न आरफा के साथ कुछ बुरा हुआ न समीर का कुछ टेढ़ा हुआ। क्यों की यही प्यार नाम के अँधेरी खायी का सच है - जो प्यार करेगा वो तकलीफ पायेगा।
जैसा राजन का हाल हैं वो आपका न हो इसके लिए ये समझें की जिसे प्यार समझ रहे हो वो सिर्फ शारीरिक आकर्षण हैं। कई बार आपको ये लगता हैं की सिनेमा में तो प्यार को ताकदवर और सक्सेस की वजह बताया गया है तो सच ही होंगा - पर असलियत ये हैं की सिनेमा की प्रेम कहानी में कोई सच्चाई नहीं होती। पढाई की उम्र में सिर्फ पढाई करे।
कहानी दुःख भरी हैं पर ऐसा कई होनहार लड़के लड़कियों के साथ होता आया हैं। इसीलिए अभी सिर्फ पढाई करे - प्रेम कर विवाह करने के लिए पूरी उम्र पड़ी हैं। और अगर गलती से प्यार हो भी जाए तो इंकार पर अपने आप को सजा न दे। आपकी भावनाये, आपकी तकलीफ और आपके विचार केवल आपके हाथो में हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद। कहानी अच्छी लगी हो तो कमेंट करिये और इसे शेयर भी करिये।
Here are few statements of law scholars regarding the meaning, scope, characteristics of law.
1)
"The Law embodies the story of a nation's development through many centuries, and it cannot be dealt with as if it contained only the axioms and corollaries of a book of a mathematics. In order to know what it is we must know what it has been and what it tends to become."
This little piece of information is for you, please read and remember it.
Wrongful Termination of Employment Contract
If employment contract contains a provision for its
termination by notice, then employment can be terminated by giving the specific
notice as per the employment contract.
If there is no provision for giving a notice and the employment
contract is not for a fixed period, the law implies an obligation to give a
reasonable notice before termination of employment.
Where no notice for termination of employment in the first
case or no reasonable notice for termination of employment in the second case
is given, the contract is wrongfully terminated and such wrongful termination
will given rise to a claim for damages.
This is subject to what may otherwise be provided in
industrial and labour laws where such laws are applicable.
================
Thanks for reading. Please share this blog with three people only. Comment you question I will shortly answer.
महाभारत के आदिपर्व के अध्याय तिन से एक कथा आपके लिए लायी हूँ| यह कथा श्लोक संख्या १ से ९ तक दी हैं|
महाभारत के युद्ध के पश्चात् उत्तरा और अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित का जन्म हुआ| परीक्षित ने हस्तिनापुर का राज्य पांडवों के बाद संभाला| परीक्षित के पुत्र का नाम जन्मेजय था और भीमसेन, उग्र्सेन श्रुतसेन ये जन्मेजय के भाई थे|
एक बार कुरुक्षेत्र में जन्मेजय ने दीर्घयज्ञ का अनुष्ठान किया और वो अपने भाइयो के साथ वहा यज्ञ कर रहे थे| तभी वहा देवताओ की पाली हुई कुतियाँ का बेटा कुत्ता आया और बैठ गया|
कुत्ते को यज्ञस्थल के निकट देख जन्मेजय के भाइयों ने उसे मार भगाया| कुत्ता रोते हुए अपनी माँ के पास आया| उसे रोता देख उसकी माँ सरमा ने पूछा, "क्या हुआ पुत्र तुम रो क्यों रहे हो?"
तब उस कुत्ते ने कहाँ, "माँ मैंने कोई अपराध न किया फिर भी जन्मेजय के भाइयों ने मुझे मारा| मैं यज्ञस्थल के निकट जाकर केवल बैठा था| मैंने न ही यज्ञ का घृत देखा ना ही उसे चाटा| फिर भी उन्होंने मुझे मारा|"
अपने निरपराध पुत्र की इस दशा से दुखी सरमा यज्ञस्थल पर आकर बोली, "मेरे पुत्र ने तुम्हारा कोई अपराध नहीं किया फिरभी तुमने उसे मारा, अतः तुमको अलक्षित भय आकर घेरेंगा|"
यह सुन जन्मेजय और उसके भाई बहुत दुखी हुए और घबरा गए|
कई लोगो को यह कथा कपोल कल्पित लगती हैं, परन्तु इस कथा का मर्म युगों युगों तक सत्य रहेगा| यहाँ मनुष्यों द्वारा किसि निर्दोष प्राणी पर हिंसा की घटना का वर्णन हैं| अगर आप भी किसी भी तरह से किसी भी प्राणी पर हिंसा करेंगे तो आपको भी भय सताएगा और दुःख भी घेर लेगा|
अगर कथा अच्छी लगी हो तो इसे अपने परिवार के साथ पढ़े| अन्य साथियों के साथ भी शेयर करें| और कमेंट में एक बार जय श्री कृष्णा लिख कर आपकी उपस्थिति दर्ज कराएँ|
As you know this blog is dedicated to studying only, you all once or more face some depressive situations, and I am here to give you some solutions to handle your depression. Here is one motivating paragraph to handle pressure in your life. You can read this and share this with everyone because every successful person is a good learner.
When pressure is on, relax and let your efforts flow. You can do this, so don’t contaminate your work with worry. When a deadline looms, visualize that deadline as an object that gets smaller and smaller, farther and farther away, until it disappears. In the space that has now been cleared, turn all your focus to the job at hand. Fully embrace what you are doing, and be thankful for your opportunity to do it. Offer the work your love, curiosity, fascination, and wisdom. You don’t have to be distracted by trivial matters or pulled down by doubts. You have the opportunity to get great work done, so treasure that opportunity and do it. People are depending on you, much is riding outcome, and you have what it takes to surpass expectations. You are certain you can do this and do it well, so take a deep breath and enjoy the experience. Though the pressure might be on and the deadline imminent, you’re not feeling any of it. Because you’re peacefully and delightfully focused on the great work you are doing. A gift that is fully used is a gift that is truly appreciated. If you are sincerely thankful for the abundance in your life, then make something beautiful of it. Don’t make the mistake of hoarding or hiding away those things for which you are most thankful.
Affirmations based on the article:
1) In any condition I am having confidence in my work so I can keep all the worries away from me.
2) I am focused on my job at hand and always complete it before the deadline.
3) I am thankful for every opportunity I am getting and working on it.
4) I involve in my work with love, curiosity, fascination, and wisdom.
5) I am peacefully and delightfully focused on my work.
Thanks for reading till the end. Pick at least any one of the above affirmations and repeat it daily in your mind a minimum of five times for a week and you will find a magical change in your life. Please comment on your experiences below so that others will also get motivated. Your comments are helping hands for all the readers.
यूँ तो ये पढाई से जुदा ब्लॉग हैं पर पढाई करने की उमर में ही प्यार नाम के अँधेरे में कई लोग खो जाते हैं| इस अँधेरी गली में कई बार धोखा मिलता हैं तो कई बार जान गवानी पड़ती हैं| ये कहानी सिर्फ उस धोखे का एक काल्पनिक चित्रण हैं|
सत्यम का प्रेम
सत्यम यही नौवी कक्षा में पढ़ता था| पढाई में ठीकठाक था पर खेल कूद में अव्वल था और साथ ही अपने पिता की काफी मदत भी करता था - पूरी खेती की जानकारी उसे थी|
उसकी कक्षा में रिहाना नाम की लड़की थी| दोनों एक ही रस्ते पाठशाला जाते थे| स्कूल राज्य परिवहन की बस से जाना पड़ता था क्यों की दोनों देहात से थे और स्कूल ताहसिल की जगह थी| दोनों एक दुसरे के साथ बात भी करते थे और पढाई के लिए नोटबुक्स भी एकदूसरे को देते थे| बातो बातो में लड़कपन की उम्र में दोनों में प्यार हो गया| दोनों अक्सर घुमने के लिए घर से जल्दी निकल कर सबसे पहली बस भी पकड़ा करते थे|
बस यु ही मिलने घुमने का सिलसिला साल भर तक चलता रहा - दोनों अब दसवी कक्षा में आ गए थे और पढाई के लिए दोनों के घर से बहोत जोर दिया जाता था| पर प्यार में डूबा अँधा मन कहा पढाई करने दे - वो तो दिन रात प्रेमी के बारे में सोचे| और बार बार एक ही जिद मन में जगे
हर
वक़्त तेरे आने की आस रहती है!
हर
पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है!
सब
कुछ है यहाँ बस तू नही!
इसलिए
शायद ये जिंदगी उदास रहती है!
इस उदासी को दूर करने के लिए सत्यम और रिहाना ने ठान लिया की वो हर रोज सबसे पहली वाली बस से ही स्कूल के लिये जायेंगे और शाम को लौटते वक्त आखरी बस से लौटेंगे| दोनों एक्स्ट्रा क्लासेज का बहाना बना कर कभी कोई बगीचे में एक दुसरे की बाहों में बाहें डाले बैठते तो कभी कोई फिल्म देखने जाते|
रिहाना का यु देर तक बाहर रहना उसके भाई अक्थर को पसंद न था| फिर उसने एक दिन रिहाना का पीछा किया और वो क्या करती हैं ये जानने की कोशिश की| अख्तर ने देखा की रिहाना सत्यम के साथ घूम रही हैं और ये बात उसने घर पर सबको बता दी|
शाम को रिहाना के पापा उसकी राह देख रहे थे| उसके हाथ में एक डंडा था| जैसे ही रिहाना घर आई उन्होंने उसे उसी डंडे से पीटना शुरू किया| रिहाना की मम्मी ये सब देख रही थी| जब उसके पापा थक गए तो उसे मम्मी अपने साथै कमरे में ले गयी| बदन पर हुए जख्मो पर मरहम लगाते हुए बोली, "पढ़ने के लिए तहसील भेजते थे| तुझे तो लडकों के साथ गुलछर्रे उड़ाने थे| कल से तेरी स्कूल बंद|"
ये सुन रिहाना अपने मम्मी पापा के सामने बहुत गिडगिडाने लगी, पर अब कोई फायदा ना था| उसे अगले दिन से कही जाने नहीं दिया गया| उसकी पढाई बंद कर दी गयी|
इधर सत्यम रिहाना के न दिखने से और उसके साथ बात न होने से परेशान था| एक रविवार के दिन उसने ठानी की वो रिहाना के गाव जायेंगा और पता लगायेंगा की क्या हुआ है जो रिहाना ने स्कूल आना बंद कर दिया| उसने अपने दोस्तों से मदत मांगी पर हर किसि ने कहा की सत्यम रिहाना को भूल कर अपनी पढाई पर ध्यान दे|
पर प्यार में अँधा मन कहा किसी की सुने| वो अकेले ही रिहाना की पूछताछ करने उसके गाव चला गया| जैसे ही वो रिहाना के मोहल्ले में पोहोचा और उसके बारे में पूछने लगा लोग उसकी तरफ संशय भरी निगाहों से देखने लगे| फिर उसके सामने अक्थर आया| अख्तर उसे अपने घर ले गया और अपने पापा को बुलाकर बताया की यही है सत्यम - रिहाना का प्रेमी|
रिहाना के पापा ने भाप लिया था की सत्यम अकेले ही आया हैं| उन्होंने तेल लगा कर डंडे तयार रखे ही थे की कब सत्यम उनके हाथ आये और वो सत्यम को पिटे| बस दे डंडे पे डंडे सत्यम पर बरसाए गए और रिहाना बंद कमरे की खिड़की से सत्यम की पिटाई देख रही थी| सत्यम जब अधमरा हो गया तब उसे गाड़ी में लड़कर रिहाना के भाई और पापा उसे उसके गाव के पास के खेत में छोड़ आये|
इधर काफी समय से सत्यम घर नहीं आया था तो उसे ढूंढने की एक ही अफरा तफरी पुरे गाव में मची थी| फिर किसी ने अधमरे सत्यम को खेत में देखा और उसके माँ पिता को खबर देदी| उसे किसी तरह घर लाया गया और उसके जख्मो पर हल्दी का लेप लगाकर शहर में दवाखाने के लिए लेजाया गया| जब उसे होश आया तब उसे पता चला की उसके रीड की हड्डी को गहरी चोटे लगी है और वो कब तक ठीक होंगी कहा नहीं जा सकता| और जब तक रीड की हड्डी ठीक नहीं होती तबतक उसे बेडरेस्ट करनी पड़ेगी|
उसकी पिटाई किसने की? ये सब कैसे हुआ? ये जानने के बाद सत्यम की माँ ने उसे प्यार से एक ही बात कही, "लड़कपन की उमर भलेही कहती हैं की वो लड़की अच्छी, वो मेरा पहला प्यार! पर सच ये होता हैं की ये सिर्फ एक शारीरिक आकर्षण होता हैं| इसमें जितना उल्झोंगे उतनी जिंदगी बर्बाद होती रहेंगी|"
सत्यम को कई दिन लगे अपने दो पैरो पर बिना किसी सहारे के चलने के लिए| इस बिच सत्यम ने दसवी चार बार परीक्षा देकर पास कर ली पर खेल खुद में जो वो अव्वल था वो उसे सब छोड़ना पड़ा| खेती के काम भी वो बड़ी मुश्किल से कर सकता था| पढाई नहीं, काम नहीं, ऐसी हालत में सत्यम बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहा था|
यहाँ तक कहानी पढने के लिए धन्यवाद! अगर कहानी से आप कुछ समझ पाए हो तो कृपया इसे शेयर करे.
इतने दुःख दर्द को पढ़ने के बाद कुछ तो मोटिवेशन चाहिए तो ये कुछ पलों का विडियो देखिये -