Followers

Monday, 17 October 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग १

भारत माता की जय!

सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार! 



१)

परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नहींजितना अपनों को अपना बनाये रखना!!

२)

बदन मेरा मिट्टी का सांस मेरी उधार है

घमंड करु तो किस बात का हम सब उसके ही तो किरायेदार है

३)

अकड और अभिमान एक मानसिक बिमारी है, जिसका इलाज समय औऱ कुदरत जरूर करता है

४)

टेढ़े के साथ टेढ़ा हो जाना तो जगत में सभी को आता है और यह स्वाभाविक ही है;

लेकिन टेढ़े के साथ सीधा रहने का चमत्कार केवल ज्ञानी व्यक्ति ही कर पाते हैं।

५)

जब किसी महापुरुष से पूछा गया कि गुस्सा क्या चीज़ है?

तो महापुरुष ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया, किसी की गलती की सज़ा खुद को देना।


यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इसे कम से कम एक बार शेयर करिए. सबसे अच्छा सुविचार कमेंट करिए|

2 comments:

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...