Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: बचपन के दिन: भाग ३

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


अगली सुबह करेले के चिप्स तले जा रहे थे और आमुक्ति उस भिनिसी कडवी खुशबु से उठ गयी| तैयार हुई और कमरे के बाहर आई| फिर उसने बताया, “ऐसी खुशबु कई दशकों बाद सूंघने मिली हैं|” और उसने खाना शुरू किया|

आगे आमुक्ति ने कहा, “बचपन के दिन भी क्या दिन थे| माँ सारे काम प्यार से करवा लेती थी, ये कहकर की हर एक को घर के काम करते आना चाहिए| न जाने कब कौनसा काम करना पड़ जाए| और खेती के काम भी बाबा यही कहकर करवाते थे| लड़के-लड़की का भेद नहीं होता था काम करने के लिए| मेरी दादी कहती थी कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और न ही कोई काम स्त्री का या कोई काम पुरुष का होता हैं; कुछ एक्का दुक्का काम छोड़ दिए तो|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...