कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
आमुक्ति ने पूछा,
“रिकॉर्डिंग क्या होता हैं?”
किरण ने उसे रिकॉर्डिंग
के बारे में सबकुछ बताया और फिर उसने आगे कहा, “आमुक्ति मैं नहीं जानती की तुमपर
क्या बीती हैं? पर इतना जरुर समझ गयी हु, की तुम्हारी आपबीती सभी धर्म भाई-बहनों
ने जाननी चाहिए| अगर तुम्हे ठीक लगे, तो ये हम करेंगे| नहीं तो मैं तुम्हारे सामने
कुछ नहीं कर सकती, क्यों की मेरी तंत्र विद्या बुरी आत्माओ पर काम करती हैं| भली
आत्माओं पर इसका प्रयोग वर्जित भी हैं और घातक भी| सीमा खुद तुम्हारे मुह से
तुम्हारी आपबीती सुनेगी तो शायद बहोत कुछ बदल जायेगा| और रिकॉर्डिंग रही तो और भी कई
लोगों को इस बारेमे बता सकेंगे|”
आमुक्ति ने कहा, “ठीक
हैं मैं सीमा को भी सब सुनाउंगी और तुम रिकॉर्डिंग भी कर लेना पर रिकॉर्डिंग में
सीमा ही दिखेगी मैं नहीं|”
किरण ने हामी भरी और
उसने जगह जगह कैमरे फिक्स कर दिए|
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment