Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: अरमान: भाग ३

     


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


फिर किरण और उर्मिला सीमा को उसके कमरे में ले गए और उन्होंने उसे उसके सभी मेडिकल रिपोर्ट्स बताये| वो शांति से सब पढ़ रही थी जबतक उसने अपनी प्रेगनेंसी रिपोर्ट न पढ़ी| वो जैसे ही उसने पढ़ना शुरु किया उसके पैरोतले से जमीन खिसक गयी| उसके चेहरे पर साफ-साफ नजर आ रहा था, की उसकी चोरी पकड़ी गयी हो|

उर्मिला ने फिर थोडा कठोर होते हुए पूछा, “कौन हैं वो?”

पहले सीमा ने सबकुछ नकार दिया, की ये रिपोर्ट्स उसके नहीं हैं|

पर उर्मिला ने उसे चाटा लगाते हुए फिर पूछा, “सीमा अब एक भी झूठ नहीं, सच-सच बताओ कौन हैं वो?”

सीमा को भी ध्यान में आ गया, की वो कुछ नहीं कर सकती| वो चुपचाप बैठी रही| 


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...