Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: अरमान: भाग ४

     


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


फिर एक और बार उर्मिला ने जोर लगाया और कहा, “ये कीमत हैं हमारे प्यार और विश्वास की? तुम्हे आज वो पराया लड़का ज्यादा करीबी लग रहा हैं, जो तुम्हे इस हालत में छोड़ कर चला गया| अब तो बता दे कौन था वो?”

अब सीमा ने चुप्पी तोड़ी और बताया, “अरमान, मेरा बॉस हैं वो|”

फिर उसने अपने फ़ोन से उसका फोटो बताना चाहा| पर ये क्या अरमान के साथ के सारे फोटोज गायब हो गए थे|

उर्मिला ने पूछा, “अरमान को पता हैं क्या तुम्हारी प्रेगनेंसी के बारे में?”

सीमा ने कहा, “हा माँ! वो खुद चला था चेकअप के लिए मेरे साथ और करिश्मा भी थी उसके साथ उसकी मौसेरी बहन| तब से हम दोनों अच्छी सहेलियाँ हैं|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...