Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: विवाह: भाग ४

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


आमुक्ति ने कहा, “वो ब्राम्हण थी| उनके गाव अनंथवूर से हर साल इस मेले के लिए पैदल आती थी| रास्ते में जो भी मिले, सबको साथ लेकर आगे बढती थी| वो सही मायने में धर्म की सैनिक थी और लोगों को अंग्रेजो के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रोत्साहित भी करती थी| भले ही आज इतिहास की पुस्तकों में उनका नाम नहीं हैं पर मेरे लिए वो गुरु से कम नहीं थी| उनके साथ रहकर पंद्रह दिन कहा बित गए, पता ही नहीं चला| आखरी दिन उन्होंने मेरे दादा-दादी को अपने पास बुलाया और एक नारियल और रूपया देते हुए कहा, ‘आपकी आमुक्ति मुझे अपने बेटे मेघश्याम के लिए उपयुक्त वधु लगी| अगर आपकी सहमती हो तो मैं उसे अपने घर की बहु बनाना चाहती हु!’ ये सुन दादा-दादी को मानो स्वर्ग का सुख मिल गया हो|”

किरण ने कहा, “अच्छा! ऐसे पहले के ज़माने में विवाह तय होते थे| और महिलाए भी अपनी और से नाता तय कर सकती थी|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...