अस्वीकरण: यह कहानी केवल कल्पना का कार्य हैं। किसी भी व्यक्ति अथवा समुदाय से इसका कोई संबंध नहीं हैं।
राहुल हर रोज उठता और ऊपरवाले को याद कर ये ताना मारता:
क्या पानी पे लिखी थी मेरी तकदीर मेरे मालिक,
हर ख्वाब बह जाते है मेरे रंग भरने से पहले!!
राहुल आठवी क्लास तक होनहार स्टूडेंट था। फिर उसके क्लास मे शाहरुख आया। दोनों की दोस्ती हो गई।
शाहरुख की बात ही अलग थी। लड़कियाँ उसके आस पास मंढराती थी जैसे मानो वो अकेला ही लड़का हो पूरी स्कूल मे। शाहरुख के आस पास लड़कियाँ रहती थी इसीलिए तो बाकी लड़कों ने उसके साथ दोस्ती बना रखी थी की किसी दिन शाहरुख भाई सेटिंग करा देंगे। पर गोरी चमड़ी का शाहरुख कहा किसी की सेटिंग कराता था वो तो बस सब को एक झूठी आस देता था की सेटिंग हो जाएगी।
लड़कियाँ भी न जाने उसमे क्या देखती थी। क्लास की सबसे सुंदर लड़की उर्मिला, जो पहली कक्षा से राहुल के साथ पढ़ती वो भी शाहरुख के साथ दोस्ती कर बैठी थी। राहुल को उर्मिला बहुत पसंद थी। पर कभी कहने के उसने हिम्मत नहीं जताई। दिन बीतते गए। राहुल, शाहरुख और उर्मिला दसवी मे आ गए। बोर्ड की पढ़ाई को लेकर राहुल बहुत सीरीअस था और अच्छे से पढ़ भी रहा था। हर सब्जेक्ट मे उसे अच्छे मार्क्स मिलते थे, ये देख उर्मिला उससे प्रभावित हो गई और दोनों की दोस्ती मे एक नया आयाम जुड़ गया।
बोर्ड मे अच्छे मार्क्स मिलने के बाद, शाहरुख, उर्मिला और राहुल ने आगे मेडिकल एन्ट्रन्स की पढ़ाई हेतु नए क्लासेस भी जॉइन कर लिए थे। तीनों साथ मे ही जाते थे। एक साल कहा गया पता ही नहीं चला। शाहरुख ने बारहवी की शुरुआत मे ही उर्मिला को प्रपोज कर दिया था। खुले विचारों वाली उर्मिला ने उस पर प्रस्ताव को अपना भी लिया। पर दोनों ने इस बात के बारे मे राहुल को भनक तक न लगने दी। राहुल अपनी पढ़ाई मे व्यस्त था। भले ही उसे सरकारी नीति के अनुसार आरक्षण मिल रहा हो फिर भी घर के हालात के अनुसार उसे अच्छे मार्क्स लेकर सरकारी कॉलेज मे ही अड्मिशन चाहिए था इसीलिए वो अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही दे रहा था।
भले ही उसे उर्मिला बहुत पसंद थी लेकिन फिर भी उसने अपने मन को समझाया और वो इस विषय से दूर ही रहता था। ऐसे ही बारहवी के भी बोर्ड इग्ज़ैम हो गए और मेडिकल एन्ट्रन्स भी हो गई। राहुल ने ठान रखा था की मेडिकल एन्ट्रन्स के रिजल्ट के बाद वो अपनी बात उर्मिला को बताएगा।
पर इधर शाहरुख और उर्मिला हर रोज कई घंटों तक आपस मे बाते करते थे, कई बार बातें अश्लीलता से भी भरी होती थी। तो कई बार उर्मिला और शाहरुख अकेले मे किसी सुनसान जगह भी घूमने चले जाते थे और प्रेमी जोड़ा जवानी के ताल मे वही करें जो नहीं करना चाहिए।
बस उर्मिला के साथ शाहरुख मजे कर रहा था और उधर रिजल्ट की राह देखने वाला राहुल हर रोज उर्मिला को प्रपोज करने की प्रैक्टिस कर रहा था। रिजल्ट आया। राहुल का रैंक भी अच्छा आया। मन लायक सरकारी मेडिकल कॉलेज मे अड्मिशन भी मिल रही थी। इधर शाहरुख और उर्मिला की रैंक बहुत घटिया आई थी। इस बात पर से उर्मिला और शाहरुख मे झगड़े हो गए।
रिजल्ट के अगले दिन खुशी खुशी राहुल तैयार होकर गुलाबों का गुलदस्ता और लव लेटर लेकर उर्मिला को मिलने उसके घर गया। उसने बड़ी शांति से अपनी बात उर्मिला के समक्ष रखने के लिए उसे एक रेस्टरेन्ट ले गया, और अपनी बात रख दी। उर्मिला संभ्रम मे थी की क्या करें राहुल को अपनाए या शाहरुख के पास लौट जाए जिसके साथ जवानी के फल को चखा था? उर्मिला ने राहुल से थोड़ा समय मांग लिया और वो घर लौट आई।
घर लौटते समय उसे शाहरुख ने रोक कर कुछ चैट के स्क्रीनशॉट बताए और उनके प्यार भरे लम्हों के विडिओ भी बताए। आगे शाहरुख ने उर्मिला से कहा, "मुझे पता हैं तू उस घटिया राहुल को मिलकर आ रही हैं। मैं तो स्कूल से जनता था की वो तुझपर लट्टू हैं पर डरपोक मे तुझे बताने की हिम्मत नहीं थी। सेटिंग के लिए मुझ से दोस्ती की थी, पर मुझे किसी की सेटिंग से क्या लेना देना, लड़कियों के साथ प्यार का नाटक करने के लिए मुझे तो पैसा मिलता था और लड़कियों की और लड़कों से सेटिंग कराने के भी पैसे मिलते थे। मैं तो अपना पैसा देख रहा था। तुझे भी पैसों के लिए ही फसाया था।"
ये सुन उर्मिला के होश उद गए और वो हकलाने लगी, इसके पहले की वो कुछ बोलती, शाहरुख ने गरज कर कहा, "अगर उस राहुल को हा कहा तो ये सब स्क्रीनशॉट और विडिओ वाइरल कर दूंगा। इसीलिए जैसा बोल रहा हूँ वैसा करना। समझ गई।"
डरी हुई उर्मिला को वैसा ही सुबकता हुआ छोड़ कर शाहरुख अपनी मोटर साइकल पर चला गया और भारी तन मन से उर्मिला अपने घर पर आई। उसका रिजल्ट खराब आया हैं इसीलिए वो परेशान हैं ऐसा समझकर उसकी बहन ने कहा "उर्मिला सब ठीक हो जाएगा। एक और अटेम्प्ट दे देना।" पर घर मे किसी को क्या पता की उर्मिला तो लूट गई एक बदर्दी के हाथों।
अगले दिन से हर रोज शाहरुख का फोन आता और उर्मिला को उसके पास जबरदस्ती जाना पड़ता। एक दिन शाहरुख ने उर्मिला को एक बगीचे मे बुलाया। वहा राहुल को भी बुलाया। राहुल के पहले उर्मिला वहा आ गई थी और राहुल को आता देख शाहरुख ने दाव खेला, उर्मिला को वह चूमने लगा। ये देख राहुल हक्काबक्का रह गया और इसके पहले की वो कुछ बोलता, शाहरुख ने कहा, "तुझ से ये कभी सेट नहीं हो सकती। हम दोनों के बीच वो सबकुछ हो गया हैं जो प्रेमी करते हैं। हैं न उर्मिला?" ऐसा कहकर शाहरुख ने उर्मिला के कमर मे हाथ डाल उसे जोर से चिमटी निकाली। उर्मिला समझ गई थी की उसे शाहरुख के हा मे हा मिलाना पड़ेगा नहीं तो शाहरुख कुछ भी कर सकता हैं।
ये सब देखकर बिना कुछ बोले राहुल वहा से चला गया। उसके मन मे एक ही खयाल बार बार आ रहा था
टूट जाते है बिखर जाते है, कांच के घर में मुकद्दर अपने,
अजनबी तो सदा प्यार से मिलते है, भूल जाते है तो अक्सर अपने
वो बार बार ये सोचने लगा की कब उर्मिला जैसी साधारण लड़की इतनी बोल्ड हो गई की सीमाये लांघ कर वो सबकुछ कर बैठी जिसमे उसे ही तकलीफ होंगी। उर्मिला का एक अनजाना रूप उसने देख लिया था।
इधर उर्मिला घर आई। उसे समझ गया था की शाहरुख उसके लायक नहीं हैं पर उसके पास कोई रास्ता भी नहीं था शाहरुख के इशारों पर नाचने के अलावा। शाहरुख उसे ब्लैकमेल करने लगा और मन चाही जगह पर हर रोज बुलाने लगा। वो हर रोज सोचती
छाले पैरों के
अक्सर पूछा करते है हमसे ये
क्यूँ जाते हो उससे
मिलने तुम जिसे तुम्हारी जरूरत नहीं
इधर राहुल अपने टूटे दिल के साथ खुद को समझाने लगा और मेडिकल कॉलेज मे जाने की तैयारी करने लगा था। पर ये घाव इतनी आसानी से नहीं भरने वाला था।
एकदिन शाहरुख ने उर्मिला को एक होटल मे बुलाया। उर्मिला को आना ही पड़ा। शाहरुख ने होटल मे कमरा बुक कर रखा था। उर्मिला अठारह साल पूरे कर चुकी थी इसीलिए उस होटल मे रुकने के लिए उसको कोई रोकटोक नही हुई। उर्मिला एक जिंदा लाश की तरह होटल के कमरे मे गई। शाहरुख ने रूम को गुलाबों से सजा कर रखा था। उर्मिला ने पूछा ये क्या हैं, "शाहरुख ने कहा आज मेरा जन्मदिन हैं और आज तुम मुझे जो चाहिए वो दोगी, मना नहीं करोगी।"
उर्मिला के पास और कोई रास्ता भी न था। शाहरुख ने रूम मे हिडन कैमरा लगा रखे थे। उर्मिला के साथ उसने पहले गंदी फिल्म देखी और फिर दोनों के बीच उस फिल्म का सीन फिर से बना। ये सब रिकार्ड हो गया था। फिर शाहरुख ने उर्मिला को पानी पिलाया जिसमे बेहोशी की दवा मिली थी। उर्मिला के बेहोश होने के बाद शाहरुख ने किसी को फोन किया और फिर उसके कई साथी वहा आ गए। उसके साथियों मे एक भी उसके उम्र का लड़का नहीं था, सभी के सभी अधेड़ उम्र के आदमी थे। तीन आदमी थे। फिर तीनों ने बेहोश उर्मिला के बदन का बड़े चाव से मजा उठाया। चौथी बार शाहरुख करने जा ही रहा था की उर्मिला की बेहोशी टूटी।
उर्मिला ने देखा शाहरुख के साथ साथ उसके सामने तीन आदमी अधनंगी हालत मे बैठे हैं और उसके बदन पर एक दुपट्टा तक नहीं हैं। ये देख उर्मिला ने जोर जोर से रोना शुरू किया। शाहरुख ने इशारे से तीनों को कमरे के बाहर निकलने के लिए कहा और शाहरुख ने उर्मिला को गले लगा लिया। रोती हुई उर्मिला को वो भरोसा दिलाते हुए कहने लगा, "कुछ नहीं हुआ बेबी, तुम मेरे पास ही हो।" पर उर्मिला को सब समझ गया था की उसके साथ क्या हुआ हैं। वो बस वहा से चली जाना चाहती थी। उसे ये पूरा भरोसा हो गया था की और भी लोग कमरे मे हैं और अगर वो शोर मचाएगी तो शाहरुख कुछ भी कर सकता हैं। उसने शांति से अपने आप को सवारा और कुछ हुआ नहीं ऐसा बर्ताव करती हुई वहा से निकाल गई।
जिस तरह से शाहरुख बगीचे मे की गई चुम्माचाटी की विडिओ बनाकर उर्मिला को ब्लैकमेल कर रहा था, उर्मिला को पूरा भरोसा हो गया था की आज जो कुछ उस होटल रूम मे हुआ उसकी भी रिकॉर्डिंग शाहरुख ने कर ली होगी। उर्मिला घर पर आई। उसे पछतावा था की वो एक गलत लड़के के चंगुल मे फस गई हैं। फिर उसने अपने फोन पर कुछ सर्च किया और उसे अनेक घटनाए मिली जहा शाहरुख जैसे लड़के लड़कियों को फसा कर उनसे कुछ भी करवा रहे थे। उर्मिला को ये समझ गया था की अब अगर उसने कोई कदम नहीं उठाया तो उसकी बहन और परिवार भी खतरे मे आ सकता हैं।
उर्मिला ने शांति से सारी घटनाए एक नोटबुक मे लिखी। चार साल की सारी यादे लिखने के लिए उसे एक हफ्ता लग गया था। उधर शाहरुख उसे हर रोज बुलाता और उसके साथ मन मर्जी संबंध बनाता। उर्मिला ने नोटबुक को अच्छे से पैक कर जिला मैजिस्ट्रैट के पते पर भेज दिया। उसके नोटबुक पर आखरी पन्ने पर लिखा था, "जबतक आप ये पढ़ेंगे तब तक मैं मार चुकी रहूँगी।" और उस रात उर्मिला ने जहर कहा लिया और वो अगली सुबह उठी ही नहीं। घरवालों को लगा इग्ज़ैम प्रेशर मे उसने ये कदम उठाया हैं।
इधर मामले मे छानबीन होने लगी तो मैजिस्ट्रैट साहब ने उर्मिला की नोटबुक को पोलिस के सामने रखा। बात न्यूज मे भी आने लगी थी। सब जगह उर्मिला के लिए जस्टिस की मांग होने लगी थी। पुलिस ने शाहरुख को हिरासत मे ले लिया था। और उन तीन आदमियों को भी हिरासत मे ले लिया था जिन्होंने उर्मिला के साथ कुकर्म किया था।
इधर राहुल जिसका दिल इसके कारण टूटा था की उर्मिला ने उसके प्यार को ठुकरा दिया हैं उसे अब सच का पता लग चुका था। राहुल इस पूरे मामले मे अपने आप को दोष दे रहा था की काश एक बार वो उर्मिला के साथ बात करता। काश उर्मिला के साथ सेटिंग के चक्कर मे शाहरुख से दोस्ती न करता। काश समय रहते उर्मिला को अपने मन की बात पहले ही बता देता। पर उर्मिला तो चली गई थी पीछे केवल काश बचा था।
फिर एक दिन उर्मिला की बहन राहुल से मिलने आती हैं और वो कहती हैं, "राहुल उर्मिला को तुम पसंद थे। पर जब तक उसे ये अहसास होता तब तक वो शाहरुख की चंगुल मे फस चुकी थी। उसने मुझे ये कभी नहीं बताया पर उसकी अलमारी के पीछे उसने तुम्हारे लिए ये खत छिपा कर रखा था। मुझे माफ कर देना की मैंने पढ़ लिया था।"
उर्मिला के खत मे लिखा था, "शायद ये खत तुम्हें कभी न मिलेगा। पर अगर तुम पढ़ रहे हो तो समझ जाना की मैं अब इस दुनिया मे नहीं हु। मैं जानती हु राहुल की तुम मेरे लिए सबसे अच्छे साथी साबित होते। पर मैं पूरी तरह से फस चुकी हु। मैं तुम्हें पसंद करती हु पर तुमसे बिनती करती हु की मुझे बुरा सपना समझ कर भूल जाना। जो कुछ हुआ उसमे तुम्हारी कोई गलती नहीं हैं।"
खत पढ़ने के बाद राहुल जोर जोर से रोने लगा और कहने लगा की काश एक बार उसने उर्मिला को पूछा होता की सच क्या हैं? वो दिन हैं और आज का दिन हैं, राहुल आज भी ऊपरवाले को कोसता हैं। शाहरुख बेल पर बाहर आया था और अपने साथियों की मदत से देश के बाहर भागने मे कामयाब हो गया था। लापता मुजरिम को पोलीस तलाश रही हैं पर ऐसे शातिर कुकर्मी पोलीस को कहा इतनी आसानी से मिलेंगे?
No comments:
Post a Comment