Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: विवाह: भाग ३

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


विमुक्ति ने उत्तर दिया, “हा| और मैं उन विदुषी की बात से प्रभावित हो उनके पीछे जाने लगी और मेरे पीछे मेरी माँ भी आई| मैं और माँ जब उन विदुषी से मिले तो माँ ने खुश होकर कहा, ‘अरे कालीताई आप!’ माँ जानती थी उन्हें| फिर माँ ने बताया, ‘आमुक्ति ये कालिताई हैं, मेरी बचपन की सहेली| प्रणाम करो|’ मैंने जमीन पर घुटनों के बल बैठकर प्रणाम किया| फिर उसके बाद मैं अपनी माँ से ज्यादा कालिताई के पास ही रहने लगी| उनके साथ ही मंदिर जाना, भजन करना, उनको भोजन बनाने में मदत करना| मेरी जाती नीची रहने के बाद भी वो मेरे हाथ का भोजन खाती थी|”

तभी उर्मिला जो काफी देर से उनकी बाते सुन रही थी, उसने पूछा, “कालिताई कौन जाती की थी?”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...