Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: विवाह: भाग २

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


आगे आमुक्ति ने बताया, “लोग आपस में मिल रहे थे| बाते कर रहे थे| ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष थोड़ी-थोड़ी देर में सब कर रहे थे| तभी एक महिला ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करते हुए कहा, ‘इस अंग्रेजी हुकूमत ने हमसे हमारे हथियार छीन लिए हैं| आज भले ही हम तलवार-त्रिशूल नहीं रख सकते पर अपनी घर की महिलाओं और कन्याओ को खेती के काम में उपयोग में आने वाले औजार जैसे खुरपी, कुल्हाड़ी, चक्कू इत्यादि चलाना सिखाओ न जाने कब काम आये| आत्मरक्षा के लिए ये जरुरी हैं| ये बात सुनकर पूरी धर्मशाला में कालीमाता का जयकारा गूंजने लगा|”

किरण ने पूछा, “उस समय ऐसी भी महिलाए होती थी, जो सबको प्रभावित कर सके?”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...