Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: अरमान: भाग ५

     


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


बाहर खड़े रहकर चुपचाप सारी बाते सुनने वाले नागनाथ ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी और कमरे में आते हुए कहा, “वो करिश्मा कोई तुम्हारी सहेली नहीं थी, और न ही अरमान तुमसे मिलने अस्पताल आया था| अगर तुम्हारी चिंता रहती, तो दोनों तुम्हारे साथ रहते| न की अरमान किसी वकेशन पर गया हुआ होता| मैं जब तुम्हारे बैंक गया तब अरमान वहा पर नहीं था| बक्षी सर थे जिन्होंने तुम्हारी दिमागी हालत देखते हुए तुम्हारा रेसिग्नेशन एक्सेप्ट किया| अरमान भले ही तुम्हारा बॉस होंगा, पर करिश्मा को कोई नहीं जनता, और न ही करिश्मा का फ़ोन अभी लग रहा हैं|”

ये सुन सीमा भ्रम और दुःख में डूबने लगी|

फिर उर्मिला ने बताया, “तुम जब होश में आई, तब तुम मल्यालम में बड़बड़ा रही थी| फिर तुम्हारा साइकोलॉजिकल टेस्ट हुआ, जिसमे डॉक्टर ने तुम्हे पागल करार दे दिया| उसके बाद हम लोग तुम्हे यहाँ ले आये| अगर तुमसे उस अरमान को प्यार होता तो वो तुमसे मिलने अस्पताल नहीं आता? हम लोगों की मदत नहीं करता?”



लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...