कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
बस इतना ही कहूँगी की
अरमान की राह देखना छोड़ दो| क्यों की जिस रात तुम अरमान के साथ थी और उसके बाद तुम
प्रेगनेंट हुई उस रात अरमान की जगह उसके दोस्त ने तुम्हारे साथ जिस्मानी तालुकात
बनाये थे| उस रात अरमान ने तुम्हे जादू के नाम पर बहोत सारा नशा दे दिया था जिसके
वजह से तुम्हे कुछ याद नहीं हैं| वो हर लड़की के साथ ऐसा करता आया हैं|
उसके फ़ोन से कई लडकियों
के विडियो मैंने खुद देखे हैं जिनका इस्तमाल वो तलाक लेने के लिए करता था| वो खुद
अपने किसी भी दोस्त के साथ उसकी प्रेमिका को सुलाता था और फिर उनक विडियो बना लेता
था| अगर कोई लड़की शादी करने पर अड़ जाती थी तो वो शादी तो कर लेता था पर महीने दो
महीने में उस लड़की का गन्दा विडियो बता कर तलाक देकर घर के बाहर कर देता था| फिर
कोई दूसरा दोस्त उस लड़की को सहारा देता था और फिर वो लड़की कभी नहीं मिलती थी|
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment