Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: विवाह: भाग ६

        


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


उर्मिला ने पूछा, “फिर क्या हुआ?”

फिर कुछ नहीं, “माहवारी के नियम मुझे समझाए गए| और उन नियमो का पालन करते हुए पांच दिन बीत गए| पाचवे दिन मैं शुद्ध हुई| मेरी पसंद की खीर बनायीं गयी और विशु कट्टा, वत्तयाप्पम, कच्चे नारियल की मिठाई, रस्सम भात, इडली सांबर, कच्चे केले के भजिये इत्यादि पकवानों का खाना मुझे खिलाया गया| उसदिन मैं बहुत सुंदर दिख रही थी| मैंने पहली बार लाल साड़ी पहनी थी| मेरे बालों में मोगरा और अबोली की मालाये सजाई गयी| उसदिन मेरे परिवार के सभी लोग एकसाथ आये थे| और उसदिन मेरी एक देवी की तरह पूजा की गयी| भजन और कीर्तन के बाद मुझे कई उपहार दिए गए और मेरी साडी के आचल में चावल के साथ हल्दी और सूखे हुए मेवे दिए गए| यह अनुभव मेरे लिए बहुत सुखद था|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...