Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: विवाह: भाग ७

        


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


आगे विमुक्ति ने कहा, “शामको सब लोग अपने-अपने घर चले गए| पर मेरी नानी वही रुकी रही| दादी और नानी ने मुझे बुलाया| हम तीनो ही थे| नानी ने कहा, ‘बार-बार पूछती थी न वो कौन से काम हैं जो सिर्फ एक लड़की ही कर सकती हैं? ले अब आज सुन ले, संतान की उत्पत्ति का कार्य केवल एक कन्या ही कर सकती हैं| नवजात शिशु का लालन-पोषण भी वही कर सकती हैं| ये काम कोई पुरुष नहीं कर सकता|’ और फिर उन्होंने मुझे विवाहसंस्था का ज्ञान दिया|”

किरण ने पूछा, “फिर क्या आपका विवाह होना था?”

विमुक्ति ने शरमाते हुए कहा, “हा| अगले दिन से माँ मेरा उबटन करने लगी हर रोज| पंद्रह दिन बाद कालिताई जो मेरे लिए गुरुवत थी अपने वचन के अनुसार अपने पुरे परिवार के साथ बारात लेकर आ गयी थी| मेरा विवाह मेघश्याम के साथ हो गया| मैं अपने पति के साथ अपने ससुराल अनंथवूर चली गयी|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...