Followers

Saturday, 12 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: सीमा ही क्यों?: भाग ५

 


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


उर्मिला फिर चिल्लाई, “तुम तो पिशाचिनी हो| तुम्हे क्या पता माँ की ममता क्या होती हैं? वो मुझे सब बताती थी|”

आमुक्ति ने कहा, “अच्छा! मैं बारह साल की हो गयी थी, तब से मेरी माँ मुझे माहवारी के बारे में पूछती रही| पंद्रह साल की हुई तब पहली माहवारी आई और मेरा विवाह हो गया और उसके बाद मेरी माँ के साथ-साथ मेरी सास भी मुझे माहवारी के बारे में पूछने लगी| तुम आज कल के मॉडर्न लोग लडकियों के साथ खुद माहवारी के बारे में बात नहीं करते| क्या तुमने कभी सीमा से उसके माहवारी के बारे में पूछा?”

उर्मिला ये सुन अचम्भित रह गयी, क्यों की सीमा जब से कॉलेज में जाने लगी थी तब से माँ ने कभी उसे इसके बारे में पूछा ही नहीं| कई साल हो गए, क्यों की सीमा इस सवाल से चिढ जाती थी, उसे गन्दा लगता था| और थिरुवनंतपुरम गए उसे दस महीनो से ज्यादा हो गए थे और उसने कभी इस विषय पर बात ही नहीं की|



लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...