Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: ख़त: भाग १

    


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


यादों के गर्त से बाहर आकर सीमा ने ख़त पढ़ना शुरू किया|

प्यारी सीमा,

सच कहू तो तुम्हे प्यारी कहने का मेरा कोई अधिकार नहीं हैं| पर तुमने जो बर्ताव उस एक महीने में मेरे साथ किया उसकी वजह से मैं तुम्हारी जिंदगीभर कर्जदार रहूंगी|

शादी के इतने साल हो गए थे, पर मुझे एक भी बच्चा नहीं हुआ था इसीलिए मेरी सास हमेशा मुझसे चिढती थी| मेरी माँ भी मेरी बात समझने को तैयार नहीं थी| जब अरमान मुझे समय और प्यार ही नहीं देता था, तो मैं बच्चा कहा से पैदा करू| फिर तुम आई| तुम्हे मुझसे कोई दिक्कत नहीं थी| तुम मुझे अपने पेट पर हाथ घुमाने देती और कहती, “इसमें से एक मेरा और एक तुम्हारा|” तुम्हारे इस बड़प्पन के सामने अरमान और मैं इतने छोटे हैं की कही दिखेंगे ही नहीं|


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...