Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: पीड़ादायक समय: भाग २

  




कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


सीमा का अँधा प्यार देखकर आमुक्ति से रहा नहीं गया और वो सीमा के सामने प्रगट हो गयी| कमरे से आ रही अजीबोगरीब आवाज सुनकर किरण कमरे की तरफ आ गयी| उसने सीमा को शांत किया और आमुक्ती ने फिर से सीमा के शरीर पर कब्ज़ा कर लिया| अबकी बार आमुक्ति बड़ी गुस्साई हुई थी| किरण ने पूछा, “क्या हुआ आमुक्ति, आप इतनी विचलित क्यों हैं?”

आमुक्ति सीमा को लेकर बाहर सोफे पर आकर बैठ गयी और बताया, “इस लड़की का कुछ नही हो सकता| इसे ये पता भी नहीं जो खेल अरमान इसके साथ खेल गया उस खेल की शिकार न जाने कितनी लडकिया पिछले सौ सालों में हुई हैं| पिशाच लोक में ऐसी न जाने कितनी लडकिया हर रोज आती हैं| पीड़ा में तड़पती रहती हैं|”

किरण उसकी तरफ कई सवालों को अपने मन में लिए देख रही थी|


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...