कृपया, पूरी कथा पढ़ने के
लिए अनुक्रम पर जाए|
पागलपन
सीमा दुर्ग से
तिरुवनंतपुरम, एमबीए पूरा होने के बाद, बैंक में नौकरी करने के लिए गयी हुई थी|
नयी जगह, अंजान भाषा, पर सीमा ने नौकरी की खातिर सब अपना लिया| मल्यालम भी सिख रही
थी| बैंक में उसकी दोस्ती अन्य कर्मचारियों से भी जल्दी ही हो गयी थी| कई लोग
दुसरे राज्यों से वहा आकर काम कर रहे थे और बैंक ने ही सबके रहने के लिए क्वार्टर
दे रखे थे|
इतने वर्कलोड के बावजूद
भी सीमा हर वीकेंड घुमने जाया करती थी| अबकी बार वो अपनी नयी सहेली करिश्मा के साथ
गयी थी| सीमा और करिश्मा एर्नाद घुमने गयी थी| करिश्मा इसके पहले भी एर्नाद कई बार
आ चुकी थी| केरला हैं ही इतना सुन्दर की कितना भी घूम लो, देख लो, बार-बार देखने
की इच्छा होती हैं|
सीमा हर रोज वैसे तो
पूजा करती थी, पर आज सीमा को बस घूमना था और ढेर सारी सेल्फी लेनी थी, बस वो वही
कर रही थी| और दूसरी तरफ करिश्मा, नमाज के समय बराबर नमाज अदा कर रही थी|
दोनों घूम रही थी, एक
जगह से दूसरी जगह, जैसे मानो फिर कभी नहीं आयेगी| एक जगह करिश्मा ने बिच जंगल कार
रोकी और उसे किसी बाबा की मजार दिखी| मजार पर हरे रंग की चादर चढ़ी हुई थी पर चारो
और जंगल और अजीब सी शांति थी|
दोनों कार से उतरी, और
करिश्मा ने कहा, “सीमा, ये बाबा मोपला विद्रोह में शहीद हुए थे, अंग्रेजो से लड़ते-लड़ते|
आओ तुम भी यहाँ दुआ मांग लो|”
करिश्मा ने अपने साथ जरी
लगी हुई चादर लायी थी| दोनों ने मिलकर उस मजार पर चादर चढ़ाई| और जैसे करिश्मा दुआ
मांगने के लिए कर रही थी वैसा ही सीमा कर रही थी|
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के
लिए अनुक्रम पर जाए|
लेखिका: रिंकू ताई|
No comments:
Post a Comment