Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: देवदर्शन यात्रा: भाग ३

  




कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


फिर थोडा यादों में खोते हुए आमुक्ति ने कहा, “अगली सुबह हम दोनों यात्रा के लिए तैयार थे| पहले मुझे लगा की हमारे साथ कोई और भी चलेगा पर ऐसा न था| हम दोनों को ही इस यात्रा को पैदल पूरा करना था| दो महीने की यात्रा के हिसाब से सब सामान ले लिया था हम दोनों ने| और दक्षिण की तरफ हमने अपनी यात्रा आरम्भ कर दी|”

नागनाथ ने पूछा, “आपको जाना कहा तक था?”

आमुक्ति ने कहा, “दक्षिण की तरफ एकदम सागरतट पर बसे कन्याकुमारी तक और वापस भी लौटना था| हम दोनों निकल पड़े| यात्रा के वो दिन मैं आज भी नहीं भूली|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...