Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: देवदर्शन यात्रा: भाग २

  




कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


आगे आमुक्ति ने बताया, “उस ज़माने में देवदर्शन यात्रा नवविवाहित जोड़ी करती थी और यही उनके वैवाहिक जीवन की नीव बनती थी| पैदल यात्रा में एक दुसरे पर विश्वास बढ़ता था और साथ मिलकर कोई भी समस्या का समाधान निकालने का अभ्यास भी हो जाता था| यह यात्रा पुरे नियमों के साथ जिन नवविवाहित जोडियो ने ये यात्रा पूरी की वे जनम-जनम के साथी हैं ऐसा माना जाता था| और इस यात्रा का अहम् नियम था पति-पत्नी साथ में रहने के बाद भी ब्रम्हचर्य का पालन| ये सदियों से चलती आयी परम्परा थी| और हमें भी इस परम्परा के अनुसार इस यात्रा के लिए जाना था|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...