Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: पीड़ादायक समय: भाग ४

  




कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


जोर से विलाप करते हुए आमुक्ति ने आगे कहा, “मुझे गर्भवती हुए पाच महीने के ऊपर हो गए थे| शुभ मुहूर्त देख मुझे प्रसव के लिए अपने मायके भेजने का प्रबंध हो रहा था| मैं खुद भी जाना चाहती थी| मेरी यात्रा की तैयारी सासुमा ने बड़ी अच्छे से की| मेरे साथ मेघश्याम और मेरे देवर चलने वाले थे| मेरे समय में हर यात्रा के पूर्व मुहूर्त निकाला जाता था| अगस्त महीने के २२ तारीख का मुहूर्त निकला| हम लोग उसदिन जाने के लिए निकले| पर वो दिन ही मेरे जीवन का मनहूस दिन था| एर्नाद के रस्ते जल्दी पोहोचेंगे इसके लिए बिना किसी जानकारी के हमने वो रास्ता ले लिया| बैलगाड़ी से ही हम लोग निकले थे घर से|”

किरण ने पूछा, “इसका कोई सम्बन्ध तुम्हारी मृत्यु से हैं?”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...