Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: पीड़ादायक समय: भाग ५

   




कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


अपनी सिसकियों को रोकते हुए आमुक्ति ने कहा, “हा| उस समय पुरे केरल में हिंसा का माहौल था| कुछ दरिन्दे जो कभी स्नान करते नहीं थे, सदैव गन्दी बदबू उनसे आती थी, उनके मुह को खून लगा रहता था वे पुरे केरल में हाहाकार मचा रहे थे| वे लोग पुरुषों को मार देते थे| स्त्रियों पर जब तक वो मर नहीं जाती तबतक लैगिक अत्यचार करते थे| जैसे ही हमने गाव छोड़ा कुछ दरिन्दे मेरे गाव में हिंसा की भावना से एक हो गए और उन्होंने मेरे पुरे ससुराल के लोगों को मार गिराया| उधर कट्टुर में भी हिंसा हुई और कई लोग मारे गए| इस बात से अनजान मैं, मेघश्याम और देवरजी तीनो अपने रस्ते चलते-चलते एर्नाद पोहोचे|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...