Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: जय विजय: भाग ३

    


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


किरण ने कैसे-तैसे अपनेआपको सँभालते हुए कहा, “मुझे माफ़ कर दो| मैं वादा करती हु, की मैं इसे खुद सम्भालुंगी| मेरे गुरु के आश्रम में क्या तुम चलोगी?”

आमुक्ति ने कहा, “बिलकुल नहीं| अब इसके आगे और कही नहीं जाउंगी मेरे जय विजय को बड़ी दिक्कत हो रही हैं इतनी यात्रा कर| मैं एर्नाद से यहाँ तक कितनी तकलीफों से पोहोची हु मुझे पता हैं|”

ये बात सुन किरण के दिमाग की बत्ती जली| सीमा खुद उस जगह गयी जहा आमुक्ति को मारा गया था| जब आमुक्ति को मारा गया तब वो भी पेट से थी और जुड़वाँ बच्चे उसके गर्भ में पल रहे थे| सीमा जब उस जगह गयी तब वह भी पेट से थी और जुड़वाँ बच्चे उसके भी पेट में पल रहे हैं| यही समानता के कारण आमुक्ति ने सीमा को अपना माध्यम बनाया कुछ कहने के लिए| 


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...