कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
किरण ने कहा, “सीमा खुद
ऐसी जगह गयी थी, जहा इस पिशाचिनी को मारा गया था|” आगे किरण ने पूछा, “थोडा दिमाग
पर जोर देकर, याद कर के, बताओ सीमा उस दिन कहा-कहा गयी थी? कुछ तो बताया होगा
उसने?”
उर्मिला ने आसू पोछते
हुए, अपनी पीड़ा को संभालते हुए कहा, “वो सीमा के साथ आखरी बार की हुई बात मैं कैसे
भूल सकती हु| बहुत खुश दिख रही थी| पुरे दिन भर कहा गयी? क्या किया? सब बता रही
थी| बस बेहोश होने के पहले उसने कहा की वो अपनी दोस्त करिश्मा के साथ किसी मजार पर
भी गयी थी| पर वहा उसने क्या किया? ये बताने के पहले ही उसकी तबियत बिघड गयी और वो
दांत भींचते हुए बेहोश हो गयी|”
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment