कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
फिर उस रूह ने मुझे कुछ
ऐसा दिखाया जिसपर मैं कभी भरोसा नहीं करना चाहती थी| उसने मेरी आखे अपने हाथो से
ढकी और उन बंद आखों के सामने एक फिल्म चलने लगी| ये फिल्म हमारे सुखी परिवार के
आने वाले कल की थी| मैंने देखा की तुम और मैं साथ में रह रहे हैं| तुम दोनों बच्चो
को मेरे हवाले कर चुकी थी| दोनों बच्चे मुझे भी उतना ही प्यार दे रहे थे, जितना
तुमसे करते थे| पर अरमान को तुम्हारी पूजा से दिक्कत थी, जो तुमने मुझे और बच्चो
को सिखा दी थी और मजहबी इबादत के साथ हम सब लोग पूजा भी करते थे| मैं हर बार अरमान
से तुम्हे बचाती रही| तुम्हे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था| तुम्हे यही लगता था,
की अरमान तुमसे बहोत प्यार करता हैं| और फिर उसने तुम्हे रस्ते से हटाने के लिए
पुरे घर को आग लगाने का प्लान किया था| उसदिन तुम, तुम्हारे दोनों बच्चे और मैं उस
घर की आग में जल कर खाक हो गए थे|
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment