Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: काली करतूतों का पर्दाफाश: भाग ७

    


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


सीमा ने कापते हाथो से ख़त हाथ में लिया तब आमुक्ति उसके शरीर से बहार आई और उसने सीमा को हिदायत दी, “तुझे टीवी वालों पर भरोसा नहीं हैं न तो फिर ये करिश्मा का ख़त हैं इसे ध्यान से पढ़ ले| कुछ लोग दरिन्दे ही होते हैं और वो अपनी दुष्ट विचारधारा को अपने मजहबी अधिकार का नाम देकर कुछ भी करते हैं| जितना जल्दी तुम इस बात को समझोगी उतना जल्दी इस दुःख से उभरोगी| अरमान भी ऐसा ही एक दरिंदा हैं जिसने तुम्हे और तुम जैसी कई लडकियों को अपने प्रेमजाल में फसाया और बाद में उनका उपभोग कर उन्हें कही दूर ले जाकर छोड़ दिया| तुम्हारे साथ भी यही करने वाला था|”

सीमा ने ख़त खोला| करिश्मा ने उसके और सीमा के कुछ फोटोज उस ख़त के साथ भेजे थे| करिश्मा के साथ के फोटोज देख सीमा यादों में कही खो गयी| 


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...