Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: अरमान: भाग १०

     


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


पिशाचिनी का नाम सुनते ही सीमा बौखला गयी| किरण ने आगे बताया, “डरो मत वो तुम्हे हिंदी फिल्म में बताते हैं वैसे आढाटेढा करके तकलीफ नहीं देंगी| शायद उसकी वजह से ही तुम्हे अरमान का असली चेहरा दिख पाया हैं| उसने तुम्हे तुम्हारी इस हालत की वजह से चुना हैं|”

सीमा ने अचम्भे से पूछा, “चुना हैं? किस लिए चुना हैं?”

किरण ने चिंता जताते हुए कहा, “वो कुछ कहना चाहती हैं सब से| पर क्या ये मुझे नहीं पता? और शायद तुम्हे भी कुछ बताना चाहती हैं| इसीलिए उसने तुम्हे सिर्फ बेहोश किया और डाक्टरी जाच में पागल साबित कर यहाँ इतनी दूर ले आई|” 


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

नितेश तिवारी की रामायण

🚨 #RamayanaGlimpseTomorrow 🚨   नितेश तिवारी की रामायण का ग्लिम्प्स कल, 3 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रहा है, लेकिन रणबीर कपूर (राम) और साई पल्...