कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
फिर और सीमा ने बताया, “अरमान
का हमेशा प्यार से बात करना मुझे अच्छा लगता था| और मैं बस उसके इसी अंदाज से उसकी
और खिची चली गयी| और एक दिन उसने खुद सामने से मुझे कहा की वो भी मुझसे प्यार करता
हैं| पर तब मुझे करिश्मा के बारे में कुछ पता नहीं था| जब ये पता चला की करिश्मा
अरमान की बीवी हैं और उसके मजहब में चार बीवियाँ जायज हैं फिर भी मुझे अक्ल नहीं
आई| मैं फिर भी अपने बच्चों को अबोर्ट करने के लिए तैयार नहीं थी, मुझे ही अरमान से
शादी करने इच्छा थी| मैं कितनी बेवकूफ हु जो आज भी इन बच्चो को जन्म देना चाहती
हु!”
किरण ने उसे शांत करते
हुए कहा, “दिक्कत यह नहीं हैं की तुमने बेवकूफी की| दिक्कत यह हैं, की उस मजार के
पास ही भटक रही एक पिशाचिनी ने तुम पर कब्ज़ा किया हुआ हैं| वो नहीं चाहती की तुम
इन बच्चो को गिराओ|”
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment