Followers

Monday, 14 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: चिथड़े वाली पिशाचिनी: भाग ८

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


आज भी उषा के माँता-पिता ये सोचते हैं की उषा कही भाग गयी हैं| अरमान को इस बात का कोई दुःख नहीं हैं, की उषा कही मिल नहीं रही वो तो यही कह रहा हैं “अच्छा हो गया खुद से कही भाग गयी| नहीं तो उसे गायब करने के लिए मुझे पापड़ बेलने पड़ते|”

अरमान का ये ऐसा बर्ताव देख कर सीमा परेशान हो गयी और रोने लगी| आमुक्ति ने उसे जगाया और पूछा, “क्या हुआ?”

सीमा ने कहा, “कुछ समझ नहीं आ रहा| अरमान इतना दुष्ट होगा ये मुझे नहीं लगा था|”

उस दिन के बाद से सीमा चुप-चुप रहने लगी थी| उसे जीवन नीरस लग रहा था| कई बार उसके मन में अरमान को मारने की इच्छा जगी पर वो कुछ नहीं कर सकती थी| ऐसे करते-करते उसके प्रसव के दिन नजदीक आने लगे थे|


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...