Followers

Monday, 14 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: चिथड़े वाली पिशाचिनी: भाग ७

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


फिर एक दिन सुलेमान ने उसे अकेले ही अपने साथ कमरे में बंद कर लिया| सुलेमान की आखों में दरिंदगी साफ़ नजर आ रही थी| उसने उषा की इज्जत लुट ली| उषा को जिन्दा रहने की इच्छा नहीं बची| पर वो ये भी जान गयी थी की ये सारे बोम्ब्स किसी बड़े धमाके के लिए बनाये जा रहे हैं| उसने बारूद के कमरे में खुद को बंद कर दिया और आग लगा दी| बड़ा सा धमाका हुआ और उसके चिथड़े उड़ गए|

धमाका इतना बड़ा था की मामले की जांच सीनियर ऑफिसर को करने के लिए दी गयी| सुलेमान के आतंकी इरादे पता चलने के बाद सुलेमान पकड़ा गया और उसे जेल हो गयी| पर उषा अब पिशाचलोक की वासी हो गई थी| क्यों की ये किसी को भी नहीं पता की उस कमरे में उषा ने आग लगायी थी| इतने बड़े धमाके और आग में उसके शरीर का एक टुकड़ा भी नहीं मिला| 


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...