Followers

Monday, 14 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: चिथड़े वाली पिशाचिनी: भाग ७

       


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


फिर एक दिन सुलेमान ने उसे अकेले ही अपने साथ कमरे में बंद कर लिया| सुलेमान की आखों में दरिंदगी साफ़ नजर आ रही थी| उसने उषा की इज्जत लुट ली| उषा को जिन्दा रहने की इच्छा नहीं बची| पर वो ये भी जान गयी थी की ये सारे बोम्ब्स किसी बड़े धमाके के लिए बनाये जा रहे हैं| उसने बारूद के कमरे में खुद को बंद कर दिया और आग लगा दी| बड़ा सा धमाका हुआ और उसके चिथड़े उड़ गए|

धमाका इतना बड़ा था की मामले की जांच सीनियर ऑफिसर को करने के लिए दी गयी| सुलेमान के आतंकी इरादे पता चलने के बाद सुलेमान पकड़ा गया और उसे जेल हो गयी| पर उषा अब पिशाचलोक की वासी हो गई थी| क्यों की ये किसी को भी नहीं पता की उस कमरे में उषा ने आग लगायी थी| इतने बड़े धमाके और आग में उसके शरीर का एक टुकड़ा भी नहीं मिला| 


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...