Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: देवदर्शन यात्रा: भाग ८

  




कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


आमुक्ति ने आगे कहा, “अब यहाँ से एक महिना और पैदल यात्रा करते हुए घर पर जाना था| हम दोनों को घर जाने की जल्दी हो गयी थी| इसीलिए हमने जंगल के रस्ते को अपनाया| थोडा डरवाना था पर कर लिया| दिन भर हम जल्दी जल्दी चलकर किसी गाव तक पोहोच जाते| और दिन भर जंगल में जो भी फल या कंद मिलते थे वो खाते थे| अगर किसी गाव में हमें भोजन दिया जाता था तो कर लेते थे नहीं तो पूरा दिन फल और कंद खाकर बिता देते थे| और अगले दिन दुगनी तेजी से रास्ता पार कर लेते थे|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|

No comments:

Post a Comment

ए आय संग बाते: #काला_कानून_वापस_लो

#काला_कानून_वापस_लो ये क्यों ट्रेंड हो रहा है? @ grok यह हैशटैग हाल के सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में...