Followers

Monday, 14 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: चिथड़े वाली पिशाचिनी: भाग ३

      


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


उषा गरीब घर से थी| जॉब करना चाहती थी, अपने कॉलेज की फीस और घरखर्च के लिए थोडा सहारा देने के लिए| अरमान की कई जगह पहचान थी| तो अरमान ने उसे एक डाटा एंट्री फर्म में काम पर लगा दिया था| दिनभर काम करके शामको उषा अरमान के साथ ही अपने घर जाती थी| अरमान उसे उसके कॉलोनी के बाहर तक ही लिफ्ट देता था, ये कहकर की लोग चार बाते करेंगे और उषा की ही बदनामी होंगी| उषा भी मान जाती थी|

एक दिन उषा की बहोत सारे रुपयों की जरुरत आन पड़ी, क्यों की उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया था| उसने अरमान से मदत मांगी| तो अरमान ने उसे किसी सुलेमान के पास भेजा| सुलेमान दिखने में एकदम गुंडा था और असल में भी गुंडा ही था| सुलेमान ने उसे दस लाख रुपये रोकड़ा दे दिए और कहा, “और भी जरुरत पड़ी तो मिल जायेंगे|” उषा ख़ुशी ख़ुशी अस्पताल आई और अच्छे से अपने भाई का इलाज करवाया|


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...