Followers

Monday, 13 January 2025

माँ शाकम्बरी



माँ शाकम्बरी


जय माँ शाकम्बरी, जय जय देवी,हरियाली भरी, प्रकृति की नेवी।
शाक सब्जियों की, रक्षक तुम हो,धरती को हरी-भरी, करती आप हो।
धुंधकर का वध, किया तुमने,अन्न दिया जग को, सबको खुशियाँ दी।
माघ पूर्णिमा को, आपकी जयंती,भक्तों को देती हो, सुख-शांति सब ही।
प्रकृति की देवी, आपकी महिमा,फूलों की खुशबू, सब में बसी है।
सब्जियों की रानी, आपका नाम,जय जय शाकम्बरी, माँ बन के सम।
हाथ जोड़ कर हम, करते प्रणाम,माँ शाकम्बरी, आपके चरणों में।
दे दो आशीर्वाद, हर दुख हरो,जय जय शाकम्बरी, जग की माता हो।

No comments:

Post a Comment

ए आय संग बाते: #काला_कानून_वापस_लो

#काला_कानून_वापस_लो ये क्यों ट्रेंड हो रहा है? @ grok यह हैशटैग हाल के सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में...