Followers

Sunday, 13 August 2023

आमुक्ति का करिश्मा: काली करतूतों का पर्दाफाश: भाग ४

    


कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


करिश्मा ने कहा, “मैं हर रात अरमान के प्यार की राह देखती थी पर वो हैं की मेरे हिस्से के प्यार को सरे-बाजार उड़ा कर घर लौटकर सो जाता| हर महीने नयी लडकिया| बिलकुल प्ले बॉय था| न जाने कितनी लडकियों को अपने प्यार में फसा कर उनसे अपने मर्जी के काम करवाता था| उन्हें अपने धर्म या रिलिजन को छोड़ने पर मजबूर करता था| उसके साथ उसके दोस्त भी इन लडकियों के साथ मजे करते थे उन लडकियों की बहोशी में| कोई भी लड़की हो एक महीने में वो अरमान के साथ उसके बिस्तर में होती थी वो भी अपनी मर्जी से| अरमान न जाने क्या करता था उनके साथ| जो लड़की मजहब अपनाना नहीं चाहती थी उसका एबॉर्शन करवा देता था| और वो भी उनकी मर्जी जाने बिना उनको ये जानलेवा दवा देकर|”


लेखिका: रिंकू ताई

कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|


 

No comments:

Post a Comment

अग्नि तापलिया काया चि होमे

अग्नि तापलिया काया चि होमे । तापत्रयें संतप्त होती । संचित क्रियमाण प्रारब्ध तेथें । न चुके संसारस्थिति । राहाटघटिका जैसी फिरतां...