कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
अगली सुबह सीमा जगी तो,
उसने अपनेआप को अपने क्वार्टर की जगह दूसरी जगह पाया| वो कमरे से बाहर आई तो उसने
उर्मिला, नागनाथ और किरण को उस घर में पाया| और कन्फ्यूज्ड होकर उसने आवाज लगायी,
“माँ ...”
सीमा के मुह से “माँ”
ऐसी पुकार सुनकर उर्मिला की ख़ुशी का ठिकाना न रहा| वो दौड़ते हुए सीमा के पास आई और
बोली, “बेटा तू ठीक हो गयी!”
सीमा अभीभी भरमाई हुई थी
की वो उस जगह क्या कर रही हैं? क्यों की उसे सिर्फ इतना याद था की आखरी बार वो
होटल में थी और वहासे उर्मिला के साथ विडियो कांफरेंस कर रही थी| फिर उसने पूछा,
“माँ हम कहा हैं? आप मेरे साथ कैसे? क्या हुआ था? और मेरे जॉब का क्या होगा?”
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment