कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
करिश्मा की पुलिस कस्टडी
में हिम्मत टूट रही थी| वो गिरफ्तार होने के बाद भी अरमान नहीं आया| नशा करना उसके
मजहब में पाप माना जाता था, इसीलिए उसके ससुराल और मायकेवालों ने भी उससे मुह मोड़
लिया था| महिनाभर जेल में अकेले अपनी तकलीफों का सामना करती रही और अरमान अभी भी
उसे मिलने नहीं आया था| एक दिन सुनवाई के लिए जाते समय उसने अरमान को एक नयी लड़की
के साथ देखा बिलकुल कोर्ट के सामने के एक रेस्टोरेंट में| करिश्मा ये देख बहुत दुखी
हुई| जब अरमान को उसकी फ़िक्र हि नहीं थी तो उसने फैसला किया की वो अरमान के बारे
में सबकुछ बता देगी| और उसने अपना बयान कोर्ट के सामने दे दिया|
लेखिका: रिंकू ताई
कृपया, पूरी कथा पढ़ने के लिए अनुक्रम पर जाए|
No comments:
Post a Comment