भारत माता की जय!
1)
बिखरने
के तो लाख बहाने मिल जायेगे,
आओ हम
जुड़ने के अवसर ढूंढे
2)
यह जरूरी
नही की हर शख्स मुझसे मिलकर खुश हो
मगर
प्रयास करे कि,
मुझसे
मिलकर कोई दुखी न हो
3)
चिंता
करे,
सो
मिले बिमारी!
चिंतन
करे,
सो
मिले बिहारी!
4)
मानो तो
मौज है वरना समस्या तो रोज है
5)
आप यह
नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे)
मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
6)
जो
आप पर भरोसा करता है उस से कभी झूठ मत
बोलो।।
और
जो आप से झूठ बोलता है उस पर कभी भरोसा मत करो ।।
7)
अगर
आप सब के प्रिय बनना चाहते है तो जो आप से प्यार करते है उनसे कभी झूठ मत बोलो, कभी
गुमराह मत करो,
क्यो
की आज आपको शायद कुछ फायदा हो जाये, लेकिन कालांतर के लिए आप खुद के
पैर में कुल्हाड़ी मार लेगे।।
8)
समाज
मे घर मे परिवार में सम्मान चाहते है तो बहुत जरूरी है कि आप बहुत सरल और सत्य
बोले,
सब
का भरोसा आप के प्रति रहना चाहिए, जितना भरोसा बढ़ेगा उतनी आप की
प्रगति होगी।।
9)
आप
किसी भी कार्य क्षेत्र में है सब का भरोसेमंद रहिये, आप की
सच्चाई आप को प्रगति और आनंद देगी।।
10)
जो
आप से झूठ बोल रहा है उससे सावधान रहे, आज आप के सामने
झूठ बोल रहा है तो कल आप के लिए भी किसी से झूठ बोल सकता है,जो आप की
छवि को धूमिल कर सकती है।।
=============
No comments:
Post a Comment