Followers

Saturday, 31 December 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग 12

भारत माता की जय!








1)

चल जी लें कुछ इस क़दर कि जैसे

ज़िन्दगी हमें नहीं,  ज़िन्दगी को हम मिल गए हों!

2)

समुन्दर को घमंड था की वो पूरी दुनिया को डूबा सकता है ,

इतने मे एक तेल की बूंद उस पर से तैर कर निकल गयी

3)

सूखे हुए पत्तों की तरह मत बनाओ जिंदगी

वर्ना बहुत लोग हैं, जो बटोर कर आग लगा देंगें

4)

ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ करनहीं हरा पाते

वही लोग आपको तोड़ करहराने की कोशिश करते हैं!!

5)

उजालों में मिल ही जायेगा, कोई ना कोई

तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे

6)

तेरी पहचान ही न खो जाए कहीं

इतने चेहरे न बदल थोडी सी शोहरत के लिए!

7)

ढूंढना ही हैं तो परवाह करने वालों को ढूंढिये साहब

इस्तेमाल करनेवाले तो खुद ही आप को ढूंढ लेंगे

8)

ज़रूरी नही हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले,

कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है

9)

ज़िन्दगी में एक ऐसे  इंसान का होना बहुत  ज़रूरी है

जिसको  दिल का हाल बताने के लिए  लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े

10)

बहुत से लोग बेशक हिमालय बन जाएँ,

पर सब की गोद में गंगा हो, ये ज़रूरी नहीं

=======


No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...