भारत माता की जय!
1)
हमेशा
सच बोले,
झूठ
और झूठो से बचे,
ये
आप के लिए घातक हो सकता है।।
2)
क्या
भरोसा है जिंदगी का,
इंसान
बुलबुला है पानी का,
जी
रहे है कपडे बदल बदल कर,
एक
दिन एक कपडे में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर,
3)
उनका
भरोसा मत करो
जिनका
ख्याल वक्त के साथ बदल जाये,
भरोसा
उनका करो
जिनका
ख्याल तब भी वैसा ही रहे
जब आपका
वक्त बदल जाए
4)
भरोसा उस
पर करो जो आपके अंदर तीन बातें जान सके
मुस्कुराहट
के पीछे दुःख,
गुस्से
के पीछे प्यार,
चुप
रहने के पीछे वजह ।
5)
रिश्ता
बहुत गहरा हो या न हो परन्तु भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये
6)
गुरु वही
श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र
वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये।
7)
साझेदारी
करो तो किसी के दर्द की करो
क्योंकि
खुशियों के तो दावेदार बहुत है
8)
भरोसा
खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है, और दूसरों पर रखो तो नए रिश्ते की
नीव बन जाता है!
9)
रिश्ता
और भरोसा दोनो ही दोस्त हैं| रिश्ता रखो या ना रखो, किंतु भरोसा
जरूर रखना, क्युंकी जंहा भरोसा होता हे वंहा रिश्ते अपने आप बन जाते है|
10)
खुद में
झाँकने के लिए ज़िगर चाहिए
दुसरो की
शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर है
=======
No comments:
Post a Comment