Followers

Tuesday, 8 November 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग 4

भारत माता की जय!

सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार! 



1)

मैं जब किसी गरीब को हँसते हुए देखता हूँ तो

यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं है

2)

तेरे इरादे को समझना मेरी हद में नही मेरे दाता

तू साथ है गर मेरे तो यकीनन

मेरे गम में भी भलाई है 

3)

दुनिया में कुछ भी अच्छा या बुरा, हमारे देखने के नज़रिए पर निर्भर हुआ करता है| यदि हम दूसरों में अच्छाई ढूँढने और देखने का नजरिया रखते हैं तो यकीन मानिए हमको यह दुनिया सुन्दर ही नज़र आयेगी सिर्फ नज़र को ही नहीं नज़रिये को भी सुंदर बनाए रखिये.

4) 

जब आप किसी चीज़ में यकीन करें, तो पूरी तरह करें, निस्संदेह और निर्विवाद रूप से!

5)

दूसरे की अच्छाई में यकीन होना खुद में अच्छाई होने का एक अच्छा प्रमाण है !!!

===========

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इसे कम से कम एक बार शेयर करिए. सबसे अच्छा सुविचार कमेंट करिए|


No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...