भारत माता की जय!
सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं 10 सुविचार!
1)
परखो
तो कोई अपना नही समझो तो कोई पराया नहीं
2)
कभी
न भूलें हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता है क्योंकि
समन्दर
में भले ही पानी अपार है पर सच तो यही है कि वो नदियों का उधार होता है !!
3)
जिनकी
संगत मैं ख़ामोश संवाद होते है,
अक्सर
वो रिश्ते बहुत ही ख़ास होते हैं!!
4)
लोग
बुरे नहीं होते बस जब आपके मतलब के नहीं होते तो बुरे लगने लगते है॥
5)
मुझे
आजमाने वाले शख्स तेरा शुक्रिया,
मेरी
काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद !!
6)
कभी
कभी धागे ही बड़े कमज़ोर चुन लेते है हम!
और
फिर पूरी उम्र गाँठ बाँधने में ही निकल जाती है!!
7)
स्वीकार
करने की हिम्मत और सुधार करने की नीयत हो तो
इंसान
अपनी भूल में से भी बहुत कुछ सीख सकता है!!
8)
कौन
पूरी तरह काबिल है कौन पूरी तरह पूरा है
हर
एक शख्स कही न कही से थोड़ा सा अधूरा है
9)
अगर
जख्म भर ना पाओ किसीका,
तो
इतना जरुर करना कि उसे छूना भी मत !!
10)
जिंदगी
जिने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
जो
तुमको न समजे उसे नजर अंदाज रखो
===============
Scan this code for my YouTube
No comments:
Post a Comment