Followers

Wednesday, 7 December 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग 10

भारत माता की जय!



सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं 10 सुविचार! 

1)

ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है,

जिन्हें खुद की कीमत  का अंदाज़ा नहीं होता

2)

जरा सी जिन्दगी में, व्यवधान बहुत हैं,

तमाशा देखने को यहाँ, इन्सान बहुत हैं

खुद ही बनाते हैं हम, पेचीदा जिंदगी को,

वर्ना तो जीने के नुस्खे, आसान बहुत हैं

3)

जमाने में उसने बड़ी बात कर ली

खुद अपने से जिसने मुलाकात कर ली

4)

दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए!

जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए!

बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी!

फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए!

वाह री जिंदगी

5)

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,

जीनी है जिंदगी तो आगे देखो

6)

गुज़रते दिनों का नही,

बल्कि यादगार लम्हों का नाम है, जिंदगी

7)

साजिशें वो रचते हैं दुनिया में जिन्हें कोई जंग जीतनी हो,

मेरी कोशिश तो दिल जीतने की होती है ताकि रिश्ता कायम रहे जब तक जिंदगी हो

8)

जरूरी नही कि जिसमें साँसे नहीं वही मुर्दा हैं

जिसमें इन्सानियत नहीं हैं वो कौन सा जिन्दा हैं।।

9)

किसी की टाँग खींचने के बजाय किसी का हाथ खींचकर उपर लेना बेहतर होता है!

10)

इंसान से प्रेम करो वस्तु से नही और वस्तु का उपयोग करो इंसान का नही!

=====================


Scan for my Youtube Channel.

No comments:

Post a Comment

ए आय संग बाते: #काला_कानून_वापस_लो

#काला_कानून_वापस_लो ये क्यों ट्रेंड हो रहा है? @ grok यह हैशटैग हाल के सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में...