Followers

Sunday, 23 March 2025

पीठी




पीठी

मगरे रा मूंग मंगावो ए, म्हारी पीठी सरस बनाओ ए
बनडे रे अंग लगाओ ए ।
म्हारे मालणकी भल आई ए, मालण चंपो मरवो लाई ए।
चंपले री चौसठ कलियां ए, बनो पूरे बनी री रलियां ए ।
म्हारे तेलण की भल आई ए, तेलण तेल घडो भर लाई ए ।
म्हारे लोहारण भल आई ए, लोहारण झबलक दिवलो लाई ए।
दिवले में चौसठ बाती ए, बना पूछे बनी ने बोत्यों ए ।
बनडे रे हाथ में कूंची ए, बनडे सू बनडी उँची ए ।
बनडी रे हाथ में डोरी ए, बनडे सूं बनडी गोरी ए ।
बनडे रे हाथ पतासा ए, बनो करे बनी सू तमासा ए ।
बनडे रे हाथ मखोणा ए, बन्नो करे बन्नी सू बरखोणा ए ।
नाजो घूंघट खोल देखोवो ए, ज्यों मुख निरखू मैं तेरा ए।
हूं तो ज्यूं मुख निरखू तेरा ए, हूं तो चाकर बंदो तेरा ए ।

No comments:

Post a Comment

नितेश तिवारी की रामायण

🚨 #RamayanaGlimpseTomorrow 🚨   नितेश तिवारी की रामायण का ग्लिम्प्स कल, 3 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रहा है, लेकिन रणबीर कपूर (राम) और साई पल्...