Followers

Wednesday, 31 May 2023

निर्जला एकादशी व्रत कथा

निर्जला एकादशी व्रत जेष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है निर्जला एकादशी वर्त साल भर की 24 एकादशी का जो फल होता है उस के बराबर फल निर्जला एकादशी व्रत करने से प्राप्त होता है इसलिए निरजला एकादशी को सूर्य उदय से लेकर द्वादशी सूर्योदय तक कुछ भी अन्न जल  नहीं लेना चाहिए और द्वादशी को प्रात काल स्नान पूजन करने के पश्चात भगवान को भोग  लगाना चाहिए ब्राह्मणों को तथा शक्ति दान देना चाहिए उसके पश्चात अपने आप प्रसाद ग्रहण करके व्रत खोलना चाहिए जो लोग निर्जला एकादशी के दिन ब्राह्मणों को अन्य जल दक्षिणा वस्त्रों सहित अन्न का दान करते हैं उनको अक्षय फल की प्राप्ति होती है

पांडु पुत्र भीम सेन ने व्यास जी से पूछा हे पितामह माता कुन्ती  भ्राता युधिस्टर ,अर्जुननकुलसहदेवऔर द्रौपदी आदि सभी एकादशी का व्रत करते हैं और मुझे भी अनाज खाने को मना करते हैं परंतु मैं उनसे कहता हूं कि भक्तिपूर्वक भगवान की पूजा कर सकता हूं दान कर सकता हूं भक्ति कर सकता हूं परंतु भोजन के बिना नहीं रह सकता हूं

व्यास जी ने कहा हे पांडु पुत्र  भीम सेन यदि तुम नरक और स्वर्ग को अच्छा समझते हो तो प्रत्येक मास की दोनों पक्ष की एकादशी को अन्न मत खाया करो

भीम ने कहा .... मै पहले ही कह चुका हूं कि मैं भोजन के बिना नहीं रह सकता यदि साल भर में कोई एक ही बात हो तो मैं रख सकता हूं मेरे पेट में ब्रिक नाम वाली अग्नि है मैं भोजन के बिना  नहीं रह सकता हूँ  आप कोई ऐसा  व्रत बताइए जो वर्ष भर में केवल एक बार ही करना पड़े और मुझे  स्वर्ग की प्राप्ति हो जाए

व्यास जी के आज्ञा अनुसार भीमसेन ने निर्जला एकादशी का व्रत किया तथा इस एकादशी को भीमसेन या पांडव एकादशी भी कहा जाता है निर्जला व्रत करने वाले प्रातः काल भगवान विष्णु का पूजन करके प्राथना करें हे भगवान आज मै श्रद्धा पूर्वक निर्जला व्रत रखकर दूसरे दिन भोजन करूंगा  आपकी कृपा से मेरे सब पाप नष्ट हो जाए इस दिन जल से भरा हुआ बर्तन वस्त्र स्वर्णा दक्षिण ब्राह्मणों को दान करनी चाहिए जो मनुष्य इस ब्रत को करते हैं उनको करोड़ों करोड़ों तीर्थों की यात्रा का संगम गंगा के किनारे स्नान करने से सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण में कुरुक्षेत्र में सोने चांदी हाथी घोडा  दान करने से जो फल मिलता है वह फल  निर्जला एकादशी के व्रत से प्राप्त हो जाता है जिन्होंने निर्जला एकादशी का व्रत किया वे लोग ब्रत के प्रभाव से स्वर्ग जाते हैं

हे भीमसेन ..जो पुरुष या स्त्री श्रद्धा पूर्वक इस ब्रत को करते हैं उनके निम्नलिखित कर्म करने चाहिए  प्रथम भगवान का पूजन फिर गोदान ब्राह्मणों को मिष्ठान दक्षिणा देनी चाहिए तथा जल से भरे कलश का दान अवश्य करना चाहिए निर्जला  के दिन अन्न वस्त्र उपाहन अनाज का दान  करना चाहिए  । जो मनुष्य भक्तिपूर्वक  कथा को पढ़ते हैं या ब्राह्मणों के मुख्य से सुनता हैं उनको निश्चय ही स्वर्ग की प्राप्ति होती है  बोलो एकादशी महत्यम्य् की जय

=============================


Monday, 8 May 2023

क्या भारतीय सिनेमा या बॉलीवुड की हर फिल्म आपको केवल सच बताती आई हैं?

 

द केरला स्टोरी यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई हैं और चर्चा का विषय बन चुकी हैं| कुछ फिल्म क्रिटिक्स जो असल में पेड रिव्यु देते हैं उनके हिसाब से ये एक प्रोपगंडा फिल्म हैं| इस फिल्म की कहानी को झूठा साबित करने की पूरी कोशिश की जा रही हैं और कोर्ट केस भी हो गयी हैं|

पर क्या भारतीय सिनेमा या बॉलीवुड की हर फिल्म आपको केवल सच बताती आई हैं?

नहीं भारत की कोई भी कमर्शियल मसाला फिल्म आपको कोई सत्य बताती नहीं हैं| ये १९४० के दशक से केवल भारत की संस्कृति और बहुसंख्यांक हिन्दू समाज को बदनाम और भ्रमित करने के लिए बनायीं गयी हैं| और आप ये ब्रेनवाशिंग आपकी ही कमाई के पैसों से देखते हो आपका अपना कीमती समय देकर|

आपको शायद ये बात गलत लगे पर भारतीय सिनेमा का इतिहास रहा हैं की तत्थ्यों को मोड़कर आपके सामने प्रस्तुत किया जाए और आपके विचारों को देश और धर्म के विरुद्ध भड़काया जाए या हिन्दू होने के नाते आपको शर्मिंदा किया जाए|

श्री ४२० में राज कपूर अपनी प्रेमिका को दिवाली के दिन छोड़कर जुआ खेलने लगता हैं| इस सुपरहिट फिल्म ने दिवाली का स्वरुप विकृत कर दिया| पहले तो यह ट्रेंड सेट हो गया की दिवाली जुआ खेलने का (जो की लक्ष्मीजी का अपमान हैं) का मौका हैं और लोग मॉडर्न बनने के नाम पर लक्ष्मी पूजन के जगह जुए को ज्यादा महत्त्व देने लगे| ऐसा कोई धर्म धरती पर नहीं हैं जो ये कहे की त्यौहार के दिन जुआ खेलो और गरीब हो जाओ पर बॉलीवुड आपको ये झूठ दशकों से परोसता आया हैं और आप आपका समय बर्बाद कर इस झूठ को स्वीकार किये जा रहे हो|

बॉलीवुड का बड़ा फेमस विलेन हैं तेजा जो दिवाली के दिन विजय (अमिताभ बच्चन) के माँ बाप को दिवाली के पटाखों के आवाज का सहारा लेकर मार देता हैं| कुछ ऐसे ही होली के दिन गब्बर (फिर से अमिताभ बच्चन की शोले फिल्म) खून की होली खेलने के लिए गाव में आता हैं| कुछ ऐसे ही होली के दिन किसी दामिनी के घर बलात्कार की घटना होती हैं जो बड़ी भयानकता के साथ दिखाई गयी| ऐसा कोई त्यौहार बॉलीवुड ने नहीं छोड़ा जिसका स्वरुप बदले की भावना से ना जोड़ा गया हो| अमिताभ बच्चन इसमें एक्सपर्ट हैं| ये कलाकार नवरात्रि में माता के ही मंदिर में खून खराबा करता हैं| एंग्री यंग अमिताभ की कई फिल्मे हैं जिसमे हिन्दू त्यौहार पर खून खराबा किया गया हैं और ये अब ट्रेंड बन गया हैं जो फिल्मों तक सिमित नहीं बल्कि टीवी सेर्तिअल्स और सोशल मीडिया के स्केच वीडियोज में भी हैं| ये ट्रेंड इसीलिए बन गया हैं क्यों की हमने इस तरह के दृश्यों पर कोई आपत्ति नहीं जताई|

महाशिवरात्रि पर एक गाना बड़ी जोरशोर से हिन्दू लगते हैं और वो हैं राजेश खन्ना का जय जय शिवशंकर| इस गाने में हिन्दू साधू वेश में राजेश खन्ना के समेत कई कलाकार शिव आराधना के नाम पर भांग का नशा कर अश्लील हरकते करते हैं| और इन अश्लील नशेडी हरकतों के पर हमने ही कोई आपत्ति नहीं जताई और ये गाना रातोरात लोकप्रिय हो गया और आज भी नयी पीढ़ी इसे बड़े चाव से सुनती और देखती हैं| पर ये अश्लीलता होली के गीतों में भी हैं|

होली का पर्व प्रकृति के रंगों से प्रकृति को धन्यवाद देने का पर्व हैं और राधा कृष्ण की आराधना इसका अभिन्न अंग हैं| बागवान फिल्म का “होली खेले रघुवीर अवध में” यही गीत ले लीजिये| बड़े जोर शोर से इस गीत पर होली पार्टी में हिन्दू ठुमके लगाते हैं| गाने का अर्थ निकालता हैं, ‘आप पुरुष हैं और आपको होली पर मौका मिलता हैं की आप हर महिला को अपने हिसाब से शरीर पर कही भी रंग लगादो इसमें शर्माने की कोई बात नहीं हैं|’ और ऐसे ही हर गीत को अश्लीलता से हर होली पर रिलीज़ किया गया और हिन्दू समाज ने ही ऐसे अश्लील गानों को लोकप्रिय बनाया|

बात केवल आपके त्योहारों की ही नहीं आपके मंदिरों की भी हैं| गर्मियों में लोग श्रीनगर, कश्मीर घुमने जाते हैं तो उन्हें सिलसिला फिल्म के “देखा एक ख्वाब” गाने में बताया गया तुलिप गार्डन देखना हैं पर शंकराचार्य मंदिर नहीं जाना हैं| शंकराचार्य मंदिर नहीं जाने का कारन भी बॉलीवुड की फिल्म मिशन कश्मीर में हैं जिसमे शंकराचार्य मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताया गया|

ये सारा भ्रम भारतीय संस्कृति को निचा दिखाकर भोले भले मासूम समाज का ब्रेनवाशिंग करने के लिए ही बॉलीवुड कई दशकों से किये जा रहा हैं| इसका असर ये होता हैं की लोग तिलक जनेवु छोड़कर चादर और फादर के झांसे में आये| भोली लड़कियों का ब्रेनवाशिंग इन्ही फ़िल्मी सीन्स को बताकर पहले शुरू किया जाता हैं और बाद में उनके साथ जो होता हैं वो द केरला स्टोरी में बताया गया हैं|

आपका कीमती समय, आपकी मेहनत की कमी दोनों आपने इस ब्रेनवाशिंग पर मनोरंजन के नाम पर बर्बाद करना या दोनों का सदुपयोग कर अपने धर्मग्रंथों में लिखी गाथाये पढ़कर स्वयं का तथा अपने बालक बालिकाओं का चरित्र निर्माण करना यह आपका निर्णय हैं| इस लेख का काम आपको सिक्के की दूसरी साइड दिखाना हैं|

मेरे बचपन में मेरी माताजी ने मुझे ये कहा था, “फिल्मों में जो बताते हैं उनमे पाच प्रतिशत सत्य होता हैं|” मैंने सुना क्युकी माताजी की बात में प्रभाव था| आज के बालक इस बात को बोलकर नहीं सुनेंगे| वे इस बात को माने इसके लिए उन्हें पहले अपने व्यवहार में गलत को न देखने की बात लानी पड़ेगी तभी उनकी बात का प्रभाव होगा|

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!

जय जय श्री राम!

© रिंकू ताई!

 

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...