Followers

Friday, 25 November 2022

सुविचार वाली शायरी: हिंदी सुविचार संग्रह भाग ८

 

भारत माता की जय!

शायरी किसे नहीं पसंद| और अगर शायरी सुविचारों वाली हो तो जीवन में रंग भर देती हैं| लीजिये आप के लिए खास सुविचार वाली शायरी 



महक गुलाबकी आएगी आपके हाँथों से!!

किसी के रास्ते से कांटे हटाकर तो देखो!!

========

झूठ कहते हैं कि संगत का हो जाता है असर!

काँटों को तो आज तक महकने का सलीका नहीं आया

===========

जमीर हमेशा सच्चाई से महकते रहना चाहिये

क्यूँ की कागज़ के फूलों पर तितलियां नही बैठा करती

=========

ये जिदंगी, तमन्नाओं का गुलदस्ता ही तो हैं,

कुछ महकती हैं, कुछ मुरझाती हैं और कुछ चुभ जाती हैं.

=========

जो मज़ा अपनी पहचान बनाने में है,

वो मजा किसी की परछाई बनने में नहीं है

==========

आज परछाई से पूछ ही लिया

क्यों चलती हो , मेरे साथ

उसने भी हँसके कहा,

दूसरा कौन है तेरे साथ

========

दुसरो की छांव में खड़े रहकर,

हम अपनी परछाई खो देते है,

खुद की परछाई के लिये तो,

हमे धूप में खड़ा होना पड़ता है

======

शिकायतें वहीं शोर करती है जहां रिश्ता रखने की चाह हो,

रिश्ता खतम होने के बाद तो शिकायतें अपने आप शांत हो जाती है।

=======

जिंदगी की आधी शिकायतें यूँ ही दूर हो जायें

अगर लोग लोग एक दुसरे के बारे में बोलने की बजाये

एक दूसरे से बोलना सीख जाएँ !

=======

मजबूरियां शिकायतें परेशानियाँ तकलीफों की बोरियां ढोते ढोते

ना जाने अरमानों का थैला कहाँ खो गया

=======

सोचा रद्दीवाले से पूछूँ कि शिकायतें कितने में खरीदेगा

भण्डार है शिकायतों का पुराने रद्दी अखबारों से कहीं ज्यादा, दिलों में भरी पड़ी हैं

आप भी मेरी माने तो इन शिकायतों को आज बेच ही दीजिये,

दीपावली की सफाई सा चमक उठेगा आपके मन का घर

======

कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर है

चाशनी में डूबे रिश्ते वफ़ादार नहीं होते!

=======


यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! कृपया इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और पहली बार आये हो तो इस ब्लॉग को फॉलो करिए| कमेंट कर बताइए कोन सा सुविचार सबसे अच्छा लगा और कोन सा सुविचार आप आपकी जिंदगी में सच में फॉलो करते हैं|

No comments:

Post a Comment

नितेश तिवारी की रामायण

🚨 #RamayanaGlimpseTomorrow 🚨   नितेश तिवारी की रामायण का ग्लिम्प्स कल, 3 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रहा है, लेकिन रणबीर कपूर (राम) और साई पल्...