Followers

Monday, 21 November 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग ७

 भारत माता की जय!

सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार! 



१)
रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी,  एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है
लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो, एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम भी चलना मुश्किल है
बाहर की चुनोतियों सें नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों सें हारते हैं
२) 

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं

बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं!!

३)

चिंता इतनी कीजिए कि काम हो जाए

पर इतनी नहीं की जिंदगी तमाम हो जाए

क्योंकि

सब फैसले हमारे नहीं होते

कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं

४)

अपनों के बिना घर कैसा होता है ? अगर इसका अनुभव करना है तो

एक दिन अपने अंगूठे के बिना  सिर्फ अपनी उंगलियो से सारे काम करके देखो

अपनों  की कीमत पता चल जाएगी ।

५)

ज़िन्दगी के सफर में ठोकरें नहीं खाओगे साहब,

तो कैसे जानोगे कि आप पत्थर के बने हो या शीशे के!



===========

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इसे कम से कम एक बार शेयर करिए. सबसे अच्छा सुविचार कमेंट करिए|

No comments:

Post a Comment

नितेश तिवारी की रामायण

🚨 #RamayanaGlimpseTomorrow 🚨   नितेश तिवारी की रामायण का ग्लिम्प्स कल, 3 जुलाई 2025 को रिलीज़ हो रहा है, लेकिन रणबीर कपूर (राम) और साई पल्...