बाल झड़ना एक आम समस्या हैं और ये अब सभी उम्र के लोगो के साथ हो रहा हैं| और बालों से लगाव किसे नहीं होता| इसके लिए कुछ उपाय जो बिलकुल देसी हैं आपके लिए निचे दिए हैं|
1) दही में थोड़ा बेसन मिला कर घोल बना ले और
इससे बालों को धोये। इससे बालो में चमक आयेगी और बालों का गिरना भी बंद होगा।
2) मेथी और आंवला के चूर्ण को नारियल के तेल
में उबालकर सिर पर लगाने से लाभ मिलता है।
3) एक कटोरी में 250 एमएल
सरसों का तेल लें और उसमें 60 ग्राम सूखा और
साफ किया हुआ मेंहदी का पत्ते डालकर पत्तियों के पूरा जलने तक उबालें और फिर सूती
कपड़े में इस मिश्रण को छान लें। ठंडा होने के बाद हवाबंद जार में इस तेल को डालकर
रख दें। नियमित रूप से इस तेल को बालों में लगायें।
4) सूखे आंवले को रात को भिगो दें और सुबह इस
पानी से बालों को धोंये। इससे बाल मजबूत होते हैं, बालों की
प्राकृतिक सुन्दरता बढ़ती है। फरास का जमना ठीक हो जाता है। आंखों और मस्तिष्क को
लाभ पहुंचता है। मेंहदी और सूखा आंवला पीसकर पानी में गूंथकर लगाने से बाल काले हो
जाते हैं।
5) मेथी के नियमित प्रयोग से बाल मुलायम बनते
है बालों को झड़ना भी दूर होता है।
मेथी को बालो में लगाने के लिए रात में एक कप मेथी के दानो को पानी में भिगो दें। प्रात: उसे पीस कर एक पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपनी बालो की जड़ो में बहुत अच्छी तरह से लगा लें और लगाने के बाद लगभग 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। इतना समय गुजरने के बाद अपने सर को ठन्डे पानी से अच्छी तरह धो लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में 3 बार करें और इसे डेढ़ दो महीने तक करते रहे ।इस प्रयोग को करने से बाल मजबूत और मुलायम बनेगे , बालों का टूटना , गिरना कम होगा एवं बालो की नयी ग्रोथ भी नज़र आएगी।
मेथी आप घर पर भी उगा सकते हैं! सुखा हुआ आमला अपने शहर/गाव के आयुर्वेदिक दुकान से भी ले सकते हैं या फिर हमेशा के सब्जी वाले से आमला ख़रीदे और उसे बारीक खिसनी से कद्दू कस कर सुखा लीजिये|
यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! आपने बाल झड़ने से रोकने के लिए क्या घरेलु उपाय किया था एकबार जरुर कमेंट करिए! आपस में देसी उपायों की चर्चा करेंगे तभी तो सबको पता चलेंगे| और कमेंट सेक्शन होता ही है चर्चा के लिए, अपने विचार रखने के लिए|
जय श्री राम!
No comments:
Post a Comment