Followers

Saturday, 19 November 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग 6

 भारत माता की जय!

सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार! 



१)

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो क्योकि

हम नही जानते की यह कितनी बाकी है

२)

जीवन एक अपार सम्भावनाओं की बहती नदी के समान है,

यह आप पर निर्भर करता है, कि आप बाल्टी लेकर खड़े हैं, या चम्मच!!!

३) 

ना नेट है ना डाटा हैं

ना बही है ना खाता है !

फिर भी सबके कर्मो का

पाई पाई हिसाब चुकाता हैं !!

।।जय श्री श्याम।।

४)

आँख में पड़ा तिनका

पैर में घुसा कांटा

और

रुई में दबी आग

इससे भी भयानक हैं

दिल में छुपा हुआ

कपट और पाप

५)

बुलंदियां ख़ुद ही तलाश लेंगी तुम्हें!

बस मौका न छोड़ना, मुश्किलों में मुस्कुराने का!!

खुशियों के लिए क्यों किसी का इंतज़ार,

आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार !

चलो आज मुश्किलों को हराते हैं

और  दिन  भर  मुस्कुराते हैं !!

===========

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इसे कम से कम एक बार शेयर करिए. सबसे अच्छा सुविचार कमेंट करिए|

No comments:

Post a Comment

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...