Followers

Tuesday 15 November 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग 5

 भारत माता की जय!

सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार! 



1)

एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,

आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है

==========

2) 

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हे याद रखता हूँ

मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहजे याद रखता हूँ

ज़रा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से

जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखता हूँ

=========

3)

कहानी खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो

कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते बजाते ।

=========

4)

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,

जिसमें न तो आज और न ही कल है,

जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,

जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।

=========

5)

नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है।

इतिहास गवाह है कि आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।


===========

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इसे कम से कम एक बार शेयर करिए. सबसे अच्छा सुविचार कमेंट करिए|

No comments:

Post a Comment

एक दिन का व्रत

  भारत माता की जय!  आज मेरे ब्लॉग पर लाल बहादुर शास्त्रीजि से जुड़ी एक कथा बताऊँगी जिसे पढ़कर आपको ये सिख मिलेंगी की एक राजनेता ने कैसे होना च...