Followers

Tuesday, 1 November 2022

हिंदी सुविचार संग्रह भाग ३

 भारत माता की जय!

सुविचार पढ़ने से मन को शांति भी मिलती है और समस्या का समाधान भी मिलता हैं तथा कुशल कर्म करने की उत्तम उर्जा मिलती हैं इसी लिए आपके लिए लाये हैं ५ सुविचार! 


1)

किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है, कि जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू अक्सर रह जाती है।

2)

व्यक्तित्व की भी

अपनी वाणी होती है,

जो कलम' या जीभ

के इस्तेमाल के बिना भी,

लोगों के अंर्तमन को छू जाती है!!!

3)

अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,

क्या पता तू दे रहा है या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।

4)

दानी तुमसा कोई नहीं और मुझसा कोई हारा।

मेरी हर उम्मीद तुम्हीं से दे दो मुझे सहारा ॥

5)

अपनी  अच्छाई पर इतना भरोसा रखिए कि जो भी आपको खोएगा यकीनन वो रोएगा ।

===========

यहाँ तक पढ़ने के लिए धन्यवाद! इसे कम से कम एक बार शेयर करिए. सबसे अच्छा सुविचार कमेंट करिए|


1 comment:

सवेरे उठी काम काम काम….

कभी ना लिया शिव का नाम लिरिक्स कभी ना लिया शिव का नाम, सवेरे उठी काम काम काम, कभी ना लिया हरी नाम, सवेरे उठी काम काम काम..... हमरे द्वारे पे...